मोदी को लेकर ट्विटर पर शशि थरूर से भिड़े अनुपम खेर, यूज़र्स ने किया ट्रॉल!
कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर अपनी तमाम उपलब्धियों के अलावा सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट्स के लिए भी जाने जाते हैं. अक्सर सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट्स वायरल होते रहते हैं. बीते सालों में उनका वो वीडियो सबसे ज़्यादा चर्चित हुआ था जिसमें उन्होंने ब्रिटेन की आंखों में आंखें डालकर उस देश को बताया था कि कैसे उननिवेशवाद यानि दूसरे देशों को गुलाम बनाना उनके काले इतिहास का काला अध्याय है जिससे वे मुंह नहीं मोड़ सकते है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं निराग नाम के हैंडल ने ट्वीट किया कि एक बेटी ने अपने पिता से पूछा कि क्या अलि बाबा और चालिस चोर क्या सच में मौजूद हैं. इसके जवाब में पिता ने कहा कि हां, वो सब कांग्रेस में हैं. तो ट्विटर और ट्रॉलिंग का वो हाल है कि बात का बतंगड़ कब बन जाए, पता ही नहीं चलता!
वीवीके नाम के हैंडल ने ट्वीट किया कि घोटाले का सबसे अच्छा उदाहण क्या है. इसके जवाब में लिखा गया कांग्रेस.
अब ट्विटर और ट्रॉलिंग का रिश्ता तो आपको पता ही है. इन दो ट्वीट्स के बाद तो जैसे ट्रॉलिंग का सिलसिला सा चल पड़ा और लोगों ने थरूर और खेर दोनों का जमकर मज़ाक बनाया और व्हाट्सएप जोक्स ने नाम से ट्रॉलिंग का सिलसिला चल पड़ा. पेश हैं कुछ चुनिंदा ट्वीट्स! नीदा नाम के एक हैंडल ने ट्वीट कर लिखा कि सिकंदर (अनुपम के बेटे) ने पापा से पूछा कि एक बार की बात है का सबसे अच्छा उदाहरण क्या है. जवाब आया कि बाल (अनुपम खेर के) इसका सबसे अच्छा उदाहण है.
थरूर को अंदाज़ा नहीं होगा कि इस ट्वीट पर उन्हें कोई बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) का नेता या ट्विटर ट्रोल, ट्रॉल करने नहीं आएगा बल्कि इस मामले में खुद दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर कूद पड़ेंगे! इस ट्वीट के जवाब में अनुपम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक बार एक बेटी अपने पिता से पूछती है कि पापा, एक बार की बात है का सबसे अच्छा उदाहरण क्या है. इसपर लड़की के पिता का जवाब आता है कि इसका सबसे अच्छा उदाहरण कांग्रेस है. अनुपम खेर ने इस जोक का सोर्स व्हाट्सएप ही बताया.
वैसे तो थरूर अपनी ऊंची सोच के लिए जान जाते हैं लेकिन हाली में उनका एक ट्वीट उनके ट्रॉल होने की वजह बन गया. दरअसल थरूर ने पीएम नरेंद्र मोदी से संबंधित एक व्हाट्सएप जोक शेयर किया. जोक कुछ ऐसे था कि एक बेटी अपने पिता से पूछती है कि क्या हर परियों की (झूठी) कहानी ऐसे ही शुरू होती है कि एक बार की बात है? इसपर लड़की के पिता का जवाब आता है कि नहीं कुछ (झूठी) कहानियां मित्रों के संबोधन के साथ भी शुरू होती हैं. ये व्हाट्सएप जोक पीएम मोदी पर तंज था क्योंकि वे अपने भाषणों में मित्रों शब्द का इस्तेमाल लगातार करते रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -