बता दें रुबीना जी टीवी के सीरियल छोटी बहू से मशहूर हुईं थी.
2/7
टीवी कलाकार भारती-हर्ष, आशका-ब्रेंट, शोएब-दीपिका की शादी के बाद अब तैयार हो जाएं टीवी की दुनिया की एक और शानदार शादी का गवह बनने के लिए.
3/7
खबरों की मानें तो रुबीना और अनुभव हिमाचली और पंजाबी रीति-रिवाज के साथ शादी करने वाले हैं.
4/7
एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल से बात करते हुए रूबीना ने कहा, "हां हम अपने रिश्ते को एक नया रूप देने जा रहे हैं. हमारी जिंदगी में यह वो मकाम होगा जब हम एक दूसरे के हो जाएंगे.''
5/7
एक मशहूर अखबार के अनुसार, "अभिनव और रुबिना कथित तौर पर इस साल जून के दूसरे सप्ताह में शादी करेंगे. इस सिलसिले में दोनों की फैमिली एक दूसरे से मिल चुकी हैं. हालांकि, दोनों अभी भी शादी की तारीख और वेन्यू डिसाइड करने में बिजी हैं."
6/7
जी हां, क्योंकि टीवी जगत की एक हसीन जोड़ी अब हमेशा के लिए एक दूसरे की होने जा रही है.
7/7
कलर्स टीवी के शो 'शक्ति - एक अस्तित्व के अहसास की' में टीवी अभिनेत्री रूबिना दिलैक 'सौम्या' की मुख्य भूमिका निभा रही हैं. उनके प्रेमी और टीवी अभिनेता अभिनव शुक्ला भी टीवी की दुनिया के नामी चेहरो में से एक हैं. चार साल तक डेटिंग करने के बाद यह जोड़ी अपने जीवन में नया सफर शुरू करने जा रही है.