Shanaya Kapoor: बड़े पर्दे पर एक और स्टार किड की होगी एंट्री, ग्लैमर के मामले में बड़ी अभिनेत्रियों को देती हैं मात
अपने इंस्टाग्राम पर गुंजन सक्सेना फिल्म की शूटिंग के दौरान की ये तस्वीरें खुद शनाया ने शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशनाया कपूर ने डेब्यू से पहले काम करना भी शुरु कर दिया है. इन्होंने जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में बतौर असिसटेंट डायरेक्टर काम किया है.
(PHOTOS- SHANAYA KAPOOR INSTAGRAM)
शनाया कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उन्हें देखकर तो फैंस यही कह रहे कि वो बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को भी ग्लैमर के मामले में मात दे रही हैं.
शनाया के कजिन्स की बात करें तो उसमें सोनम कपूर, अर्जुन कपूर, रिया कपूर और जाह्नवी कपूर जैसे बड़े नाम शामिल हैं,
पापा संजय कपूर और मां महीप कपूर के साथ शनाया की ये क्यूट तस्वीर भी फैंस को खूब पसंद आ रही है.
डेब्यू से पहले शनाया डांस भी सीख रही हैं. उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हैं.
कुछ दिनों पहले ही खुशी कपूर की डेब्यू फिल्म का ऐलान हो गया है. अब ऐसी चर्चा है कि शनाया भी बिल्कुल रेडी हैं और जल्द ही उनकी फिल्म का ऐलान होगा.
शनाया का जन्म 9 नवंबर 1999 को मुंबई में हुआ. उनका एक छोटा भाई जहान कपूर भी है.
शनाया की ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं.
शनाया की ये तस्वीर भी वायरल है जिसमें वो खुशी कपूर के साथ नज़र आ रही हैं. खुशी के बॉलीवुड डेब्यू का ऐलान हो चुका है.
शनाया आजकल जब भी बाहर निकलती हैं, उनके पैरेंट्स ये श्योर कर लेते हैं पैपराजी वहां रहें और उनकी तस्वीरें क्लिक हों.
शनाया कपूर अपने डेब्यू से पहले ही बहुत बार फोटोशूट करा चुकी हैं और अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.
खुद शनाया कपूर के पापा संजय कपूर ने उनके इंस्टाग्राम पब्लिक होने की खबर सोशल मीडिया के जरिए दी है. इसके बाद से ही डेब्यू की अटकलें और तेज हो गई हैं.
शनाया के दोस्तो में अनन्या पांडे, खुशी कपूर और सुहाना खान हैं. ये तीनों अक्सर साथ ही नज़र आती हैं.
शनाया की उम्र 21 साल है और काफी समय से वो लाइमलाइट में हैं.
ऐसी अटकलें हैं कि शनाया कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं.
बॉलीवुड में स्टार किड्स की एंट्री कोई नई बात नहीं है. इन दिनों सोशल मीडिया पर इस स्टार किड की तस्वीरें जमकर वायरल हैं. ये कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर हैं. हाल ही में शनाया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक कर दियाहै. उसके बाद से उनकी ये तस्वीरें वायरल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -