थरूर और विजयन ने हासन को मिली धमकी पर दिए बड़े बयान
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्र जानता है कि महात्मा गांधी, पानसरे, दाभोलकर, कलबुर्गी, गौरी लंकेश के साथ क्या हुआ और क्यों हुआ ?’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहासन जैसों को गोली मार दिये जाने के संबंध में हिंदू संगठन द्वारा कथित तौर पर धमकी दिए जाने के दो दिन बाद मुख्यमंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि कमल हासन की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ ऐसी आपराधिक कोशिशों की वह सख्त निंदा करते हैं.
उन्होंने आगे लिखा कि हत्या की धमकी देने वाले इस तरह के धार्मिक उन्मादी और कट्टरपंथी लोगों के खिलाफ अधिकारियों को सख्त कानूनी कार्रवाई किए जाने की जरूरत है.
वहीं, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट किया कि वे हासन के खिलाफ इस तरह की हिंसा भड़काने वालों की गिरफ्तारी और मुकदमा चलाने की मांग कर रहे विजयन के साथ हैं.
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मशहूर अभिनेता कमल हासन को हिंदू महासभा के एक नेता द्वारा कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दिए जाने की निंदा की है और इस नेता की गिरफ्तारी की मांग की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -