OMG! टैनिंग की वजह से एक महिला को हुआ स्किन कैंसर, जानें क्या है पूरा मामला
बेथानी के बताया कि वो टैनिंग बैड का इस्तेमाल खूब करती है. बेथानी ने कैंसर से पहले और ट्रीटमेंट के दौरान की कई तस्वीरें फेसबुक पर साझा की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक रिसर्च के मुताबिक, अधिक देर धूप में रहने से भी स्किन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है.
एक्सपर्ट ने बताया कि जब बहुत ज्यादा टैनिंग हो जाती है तो स्किन सेल्स असामान्यक तरीके से काम करने लगते हैं.
डॉक्टर ने बेथानी को इसके लिए तुरंत इलाज करवाने को कहा जिससे कि ये कैंसर उसके शरीर में ना फैल जाए.
डॉक्टर ने कई टेस्ट किए जिसमें पाया गया कि बेथानी को मेलेनोमा कैंसर की हाई स्टेज पर है.
लेकिन जब बेथानी ने स्किन के डॉक्टर को दिखाया तो जांच में पाया गया कि उसे स्किन कैंसर हैं.
बेथानी को लगा कि ये ब्लैक स्पॉट प्रेगनेंसी में हार्मोंस में बदलाव के कारण हुआ है.
बेथानी को प्रेगनेंसी के दौरान माथे पर एक बड़ा सा धब्बा दिखाई देने लगा.
बेथानी नाम की महिला जो कि टैक्सास में रहती है, को टैनिंग की वजह से 2015 में स्किन कैंसर हो गया.
तेज धूप से बचने के लिए अक्सर लोग सिर ढककर, चश्मा पहन और खुद को कवर करके रहते हैं. यहां तक की लोग सनस्क्रीन भी लगाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अधिक टैनिंग की वजह से भी स्किन कैंसर हो सकता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जानें क्या है पूरा माजरा.सभी फोटोः फेसबुक
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -