शिवसेना प्रमुख ने बेटे और पत्नी के साथ सरयू नदी की आरती की, यहां देखें खास तस्वीरें
वहीं, आज सुबह फैजाबाद हवाई पट्टी पर उद्धव ठाकरे का स्वागत करने शिवसेना नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. हवाई पट्टी के रास्ते को फूलों से सजाया गया था. शिवसेना मुखिया कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ पहली बार अयोध्या आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरिवार के साथ अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, साधु संतों से मुलाकात की और फिर शाम को सरयू नदी पर आरती करने के लिए पहुंचे. इसके लिए सुरक्षा इंतजाम के बंदोबस्त भी किए गए हैं.
शनिवार को फिर शिवसेना मुखिया उद्धव ठाकरे ने परिवार के साथ आरती की.
अयोध्या में होने वाली बैठक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. वहीं घुड़सवार जवानों के साथ यूपी पुलिस गश्त कर रही है. सुरक्षा को देखते हुए शहर को आठ जोन और 16 क्षेत्रों में बांट दिया गया है. राज्य के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार और पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य की सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया.
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य और पत्नी लक्ष्मी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अयोध्या पर स्थित सरयूं नदी की पूजा की है. इससे पहले शिवसेना मुखिया लक्ष्मण किला पहुंचे थे जहां उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा था कि वो यहां कोई राजनीति नहीं करने आएं हैं बल्कि रामलला के दर्शन करने आए हैं. उद्धव ने इसी कड़ी में आगे कहा था कि बहुमत की सरकार है तो देर क्यों इसलिए सरकार को जल्द अध्यादेश लाना चाहिए. इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत को भूमि पूजन करते देखा गया था.
बता दें कि अयोध्या में शिव सेना ने धर्म सभा का आयोजन किया है. इस धर्म सभा में भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों शिव सैनिक अयोध्या पहुंचे हैं.
कुछ दिन पहले ही पार्टी के ट्विटर अकाउंट के जरिए पार्टी ने 'पहले मंदिर, फिर सरकार' का नारा दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -