एक्सप्लोरर
परिवार संग अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/24165048/udhav-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![बता दें कि अयोध्या में शिव सेना ने धर्म सभा का आयोजन किया है. इस धर्म सभा में भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों शिव सैनिक अयोध्या पहुंचे हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/24162714/udhav-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि अयोध्या में शिव सेना ने धर्म सभा का आयोजन किया है. इस धर्म सभा में भाग लेने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों शिव सैनिक अयोध्या पहुंचे हैं.
2/6
![अयोध्या में होने वाली बैठक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. वहीं घुड़सवार जवानों के साथ यूपी पुलिस गश्त कर रही है. सुरक्षा को देखते हुए शहर को आठ जोन और 16 क्षेत्रों में बांट दिया गया है. राज्य के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार और पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य की सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/24162708/udhav-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अयोध्या में होने वाली बैठक को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. वहीं घुड़सवार जवानों के साथ यूपी पुलिस गश्त कर रही है. सुरक्षा को देखते हुए शहर को आठ जोन और 16 क्षेत्रों में बांट दिया गया है. राज्य के मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय, मुख्य सचिव (गृह) अरविंद कुमार और पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह ने वीडियो-कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य की सुरक्षा स्थितियों का जायजा लिया.
3/6
![कुछ दिन पहले ही पार्टी के ट्विटर अकाउंट के जरिए पार्टी ने 'पहले मंदिर, फिर सरकार' का नारा दिया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/24162702/udhav-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कुछ दिन पहले ही पार्टी के ट्विटर अकाउंट के जरिए पार्टी ने 'पहले मंदिर, फिर सरकार' का नारा दिया था.
4/6
![वहीं, आज सुबह फैजाबाद हवाई पट्टी पर उद्धव ठाकरे का स्वागत करने शिवसेना नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. हवाई पट्टी के रास्ते को फूलों से सजाया गया था. शिवसेना मुखिया कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ पहली बार अयोध्या आए हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/24162656/udhav-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं, आज सुबह फैजाबाद हवाई पट्टी पर उद्धव ठाकरे का स्वागत करने शिवसेना नेता और कार्यकर्ता पहुंचे थे. हवाई पट्टी के रास्ते को फूलों से सजाया गया था. शिवसेना मुखिया कड़ी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच उद्धव ठाकरे अपने परिवार के साथ पहली बार अयोध्या आए हैं.
5/6
![परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, साधु संतों से मुलाकात करेंगे और सरयू तट पर आरती करेंगे. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/24162650/udhav-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
परिवार के साथ अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, साधु संतों से मुलाकात करेंगे और सरयू तट पर आरती करेंगे. सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त.
6/6
![शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य और पत्नी लक्ष्मी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लक्ष्मण किला पहुंच गए हैं जहां उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया. फिर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा,](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/11/24162644/udhav-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बेटे आदित्य और पत्नी लक्ष्मी और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ लक्ष्मण किला पहुंच गए हैं जहां उनका तिलक लगाकर स्वागत किया गया. फिर उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा, "मैं यहां कोई राजनीति नहीं करने आया हूं बल्कि रामलला के दर्शन करने आया हूं." उद्धव ने आगे कहा कि बहुमत की सरकार है तो देर क्यों इसलिए सरकार को जल्द अध्यादेश लाना चाहिए. इससे पहले शिवसेना सांसद संजय राउत को भूमि पूजन करते देखा गया था.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)