स्नैपचैट विवाद: सोशल मीडिया यूज़र्स ने स्नैपचैट के सीईओ इवान की गर्लफ्रेंड मिरांडा को किया ट्रोल

भारतीय लोगों के निशाने पर अब इवान की गर्लफ्रेंड और सुपरमॉडल मिरांडा केर है, लोग उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर जाकर भद्दे कमेंटस कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
ट्रोल करने का आलम ऐसा रहा कि लोगों ने केर की पसंद यानि स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगेल को उनके लिए ग़लत तक ठहरा दिया. कुछ यूज़र्स सुपरमॉडल मिरांडा केर के पक्ष में खड़े नज़र आए. उन्होंने मिरांडा के ख़िलाफ नफरत को बेबुनियाद बताया. वहीं कई यूज़र्स का मानना है कि इससे केर का कोई लेना देना नहीं है.

स्पीगेल के विवादित बयान के बाद से ही स्नैपचैट की रेटिंग में लगातार गिरावट आई और एक दिन में रेटिंग चार स्टार से घटकर एक स्टार तक गिर गई. इसके बाद से ही स्नैपचैट के सीईओ इवान को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल भी किया गया.
हमारे देश में पहले भी ऐसा हो चुका है कि दिग्गज क्रिकेटर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के ख़राब प्रदर्शन के लिए लोगों ने वॉलीवुड अदकारा और विराट की प्रेमिका अनुष्का शर्मा को जिम्मेदार ठहराया और उन्हें भी नहीं बख्शते हुए सोशल मीडिया पर कई बार जमकर ट्रोल किया.
स्नैपचैट के सीईओ इवान स्पीगेल ने भारत और स्पेन को लेकर जो विवादित टिप्पणी की थी उससे सोशल मीडिया पर ख़ास तौर से भारतीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था. स्पीगेल ने कहा था कि स्नैपचैट (एक सोशल मीडिया एप) अमीर लोगों के लिए है, ना कि भारत और स्पेन जैसे गरीब देशों के लिए. अब तक इवान की कही गई इस बात का पुख्ता सबूत सामने नहीं आया है. उल्टे अपने कर्मचारी के इन आरोपों को उन्होंने अपने एक बयान में ख़ारिज भी किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -