Coronavirus से बचने के लिए 'नमस्ते' बना ग्लोबल पावर, बड़े-बड़े लीडर जोड़ रहे हैं हाथ, देखिए दुनियाभर की खास Photos
![Coronavirus से बचने के लिए 'नमस्ते' बना ग्लोबल पावर, बड़े-बड़े लीडर जोड़ रहे हैं हाथ, देखिए दुनियाभर की खास Photos Coronavirus से बचने के लिए 'नमस्ते' बना ग्लोबल पावर, बड़े-बड़े लीडर जोड़ रहे हैं हाथ, देखिए दुनियाभर की खास Photos](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15173431/pjimage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
कोरोना वायरस के कारण इन दिनों दुनिया भर में सोशल डिस्टेंसिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में हाथ मिलाकर या गले मिलकर लोगों का अभिवादन करने के बजाय सभी भारतीय संस्कृति को अपनाते दिखाई दे रहे हैं. इस लिस्ट में दुनियाभर के कई बड़े लीडर्स के नाम शामिल हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए कुछ खास तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Coronavirus से बचने के लिए 'नमस्ते' बना ग्लोबल पावर, बड़े-बड़े लीडर जोड़ रहे हैं हाथ, देखिए दुनियाभर की खास Photos Coronavirus से बचने के लिए 'नमस्ते' बना ग्लोबल पावर, बड़े-बड़े लीडर जोड़ रहे हैं हाथ, देखिए दुनियाभर की खास Photos](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15172927/pjimage-6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा से ही अपने भाषण के दौरान देश में या अंतरराष्ट्रीय मंच पर सभी को हाथ जोड़कर नमस्ते करते हैं और संबोधित करते हैं. कोरोना के खिलाफ देश को संबोधित करते हुए भी पीएम मोदी ने कई बार हाथ जोड़े.
![Coronavirus से बचने के लिए 'नमस्ते' बना ग्लोबल पावर, बड़े-बड़े लीडर जोड़ रहे हैं हाथ, देखिए दुनियाभर की खास Photos Coronavirus से बचने के लिए 'नमस्ते' बना ग्लोबल पावर, बड़े-बड़े लीडर जोड़ रहे हैं हाथ, देखिए दुनियाभर की खास Photos](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/04/15172723/namaste-5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. नेतन्याहू इस दौरान पार्टी के सदस्यों के साथ एक बैठक के दौरान नमस्ते करते नजर आए.
कोरोना वायरस से बचने के लिए नीदरलैंड के राजा विलेम-अलेक्जेंडर नमस्ते करते दिखाई दिए.
प्रिंस चार्ल्स ने हाल ही में विभिन्न कार्यक्रमों में ब्रिटिश टीवी व्यक्तित्व फ्लोला बेंजामिन, अन्ना फ्रेल और पियर्स ब्रॉसनन से मुलाकात की. फ्लोला बेंजामिन को लंदन के बकिंघम पैलेस में एक इनवेस्टमेंट इवेंट में ब्रिटिश साम्राज्य का डेम कमांडर बनाया गया था. उन्होंने लंदन में प्रिंस ट्रस्ट एंड टीके मैक्सएक्स और होमसेंस अवार्ड्स में अन्ना फ्रेल और पियर्स ब्रॉसनन से भी मुलाकात की. हालांकि, प्रिंस चार्ल्स ने हाथ मिलाने के बजाय उन्हें 'नमस्ते' कहकर अभिवादन किया.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन और उनकी पत्नी ब्रिगिट मैक्रोन ने हाल ही में पेरिस के ट्रोकाडेरो में यूरोप में आतंकी हमलों के पीड़ितों को सम्मानित करने के लिए एक समारोह में शामिल हुए यहां उन्होंने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. इसके साथ ही दूसरी तस्वीर में इमैनुएल मैक्रॉन ने उत्तरी फ्रांस में 15 मार्च को मेयर चुनाव के पहले दौर के मतदान के बाद 'नमस्ते' के साथ इशारा किया.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करने के लिए नमस्ते करते दिखाई दे रहे हैं. आइरिश प्रधानमंत्री लिओ वाराडकर और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीटिंग के दौरान एक दूसरे को नमस्ते कहकर ग्रीट किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -