एक्सप्लोरर
In Pics: हीरोइनें जिन्होंने धर्म के लिए छोड़ दी फिल्मी दुनिया, कोई बनी नन तो किसी ने दिया इस्लाम का हवाला
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09172205/pjimage-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/7
![सोफिया हयात: बिग बॉस फेम सोफिया हयात ने भी बॉलीवुड फिल्मों में एक से एक तमाम बोल्ड सीन फिल्माए हैं लेकिन फिलहाल वो फिल्मों और रियलिटी शोज से दूर एक नन के तौर पर अपनी लाइफ जी रही हैं. सोफिया हयात सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है और अध्यात्मिकता से जुड़े तमाम पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09171603/sofia-hayat-759.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोफिया हयात: बिग बॉस फेम सोफिया हयात ने भी बॉलीवुड फिल्मों में एक से एक तमाम बोल्ड सीन फिल्माए हैं लेकिन फिलहाल वो फिल्मों और रियलिटी शोज से दूर एक नन के तौर पर अपनी लाइफ जी रही हैं. सोफिया हयात सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है और अध्यात्मिकता से जुड़े तमाम पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
2/7
![विनोद खन्ना: बॉलीवुड सुपरस्टार विनोद खन्ना भी एक समय में बॉलीवुड को पूरी तरह से अलविदा कहकर अध्यात्मिका की तरफ मुड़ गए थे. विनोद खन्ना 80 की दशक की शुरुआत में अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे. उनकी फिल्म कुर्बान सुपरहिट साबित हुई थी. इसी बीच एक्टर ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने सभी को चकित कर के रख दिया. वे अध्यात्मिक गुरु ओशो की शरण में चले गए और उन्होंने सन्यास ले लिया. हालांकि बाद में उन्होंने फिर से बॉलीवुड में कमबैक कर लिया था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09171547/vinod-khanna.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विनोद खन्ना: बॉलीवुड सुपरस्टार विनोद खन्ना भी एक समय में बॉलीवुड को पूरी तरह से अलविदा कहकर अध्यात्मिका की तरफ मुड़ गए थे. विनोद खन्ना 80 की दशक की शुरुआत में अपने करियर की ऊंचाइयों पर थे. उनकी फिल्म कुर्बान सुपरहिट साबित हुई थी. इसी बीच एक्टर ने एक ऐसा फैसला लिया जिसने सभी को चकित कर के रख दिया. वे अध्यात्मिक गुरु ओशो की शरण में चले गए और उन्होंने सन्यास ले लिया. हालांकि बाद में उन्होंने फिर से बॉलीवुड में कमबैक कर लिया था.
3/7
![सलमान खान की फिल्म 'जय हो' और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान ने बॉलीवुड से छोड़ने का एलान कर दिया है. गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने एक बड़ा नोट लिखा और इसके जरिए इंडस्ट्री को छोड़ने की जानकारी दी. सना खान ने अपने धर्म को आधार मानते हुए बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया है. सना से पहले भी धर्म को आधार बता कर कुछ स्टार्स ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहा है. आगे की स्लाइड्स में जानिए उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने धर्म के लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09171512/sana-khan.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान की फिल्म 'जय हो' और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस सना खान ने बॉलीवुड से छोड़ने का एलान कर दिया है. गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर उन्होंने एक बड़ा नोट लिखा और इसके जरिए इंडस्ट्री को छोड़ने की जानकारी दी. सना खान ने अपने धर्म को आधार मानते हुए बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया है. सना से पहले भी धर्म को आधार बता कर कुछ स्टार्स ने फिल्मी दुनिया को अलविदा कहा है. आगे की स्लाइड्स में जानिए उन स्टार्स के बारे में जिन्होंने धर्म के लिए फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया.
4/7
![जायरा वसीम: महज 2 फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली जायरा वसीम को यूं तो किसी पहचान की जरूरत नहीं है. पहली फिल्म 'दंगल' सुपरहिट होते ही फैंस जायरा को 'दंगल गर्ल' के नाम से जानने लगे. इस बीच जायरा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा एलान किया जिसने सभी को हैरान कर दिया था. जायरा ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और बॉलीवुड को छोड़ने को एलान किया था. जायरा ने लिखा था- 'मैं अपने काम से खुश नहीं हूं. मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं. यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है. एक्ट्रेस बनने की वजह से इस्लाम से दूर होती जा रही हूं. मैं इस फील्ड से रिश्ता तोड़ रही हूं, मैंने सोच-समझकर यह फैसला किया है.'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09171457/zaira_wasim.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जायरा वसीम: महज 2 फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाली जायरा वसीम को यूं तो किसी पहचान की जरूरत नहीं है. पहली फिल्म 'दंगल' सुपरहिट होते ही फैंस जायरा को 'दंगल गर्ल' के नाम से जानने लगे. इस बीच जायरा ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा एलान किया जिसने सभी को हैरान कर दिया था. जायरा ने इंस्टाग्राम पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा और बॉलीवुड को छोड़ने को एलान किया था. जायरा ने लिखा था- 'मैं अपने काम से खुश नहीं हूं. मैं भले यहां फिट हो रही हूं लेकिन मैं यहां की नहीं हूं. यह मुझे मेरे ईमान से दूर कर रहा है. एक्ट्रेस बनने की वजह से इस्लाम से दूर होती जा रही हूं. मैं इस फील्ड से रिश्ता तोड़ रही हूं, मैंने सोच-समझकर यह फैसला किया है.'
5/7
![ममता कुलकर्णी: 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों के दिलों में एक खास पहचान बनाई. शुरुआत में ममता के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधों की खबरें थीं, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले विजय गोस्वामी के साथ जुड़ गया. उसी के साथ वह दुबई और केन्या में रह रही थीं. तस्करी के चलते विक्की जेल चला गया. ड्रग तस्करी से नाम जुड़ने के बाद ममता कुलकर्णी का करियर खत्म हो गया. ममता कुलकर्णी लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं और सन्यासिनी का जीवन जी रही हैं.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09171437/mamta.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ममता कुलकर्णी: 90 के दशक की बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों के दिलों में एक खास पहचान बनाई. शुरुआत में ममता के अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन से संबंधों की खबरें थीं, लेकिन कुछ समय बाद ही उनका नाम ड्रग तस्करी करने वाले विजय गोस्वामी के साथ जुड़ गया. उसी के साथ वह दुबई और केन्या में रह रही थीं. तस्करी के चलते विक्की जेल चला गया. ड्रग तस्करी से नाम जुड़ने के बाद ममता कुलकर्णी का करियर खत्म हो गया. ममता कुलकर्णी लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हैं और सन्यासिनी का जीवन जी रही हैं.
6/7
![अनु अग्रवाल: 1999 में अनु एक बेहद दर्दनाक हादसे की शिकार हो गईं. इस दौरान वो 29 दिन कोमा में रहीं, जिसके बाद उनके शरीर ने उनका साथ छोड़ दिया था. 29 दिनों तक कोमा में रहने के बाद जब अनु होश में आईं, तो वह खुद को पूरी तरह से भूल चुकी थीं. याददाश्त खो चुकी अनु के लिए ये उनका पुर्नजन्म ही था. इन बातों का खुलासा उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘अनयूजवल: मेमोइर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड’ में बताई हैं, उन्होंने अपनी यह बुक 2015 में लिखी. अनु ने अपनी सारी संपत्ति दान में देकर संन्यास का मार्ग अपना लिया है. फिल्म ‘आशिकी’ के बाद अनु ‘किंग अंकल’, ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’, ‘गजब तमाशा’, ‘खलनायिका’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। उनकी आखिरी फिल्म 1996 में आई जिसका नाम ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’ था.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09171425/anu.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनु अग्रवाल: 1999 में अनु एक बेहद दर्दनाक हादसे की शिकार हो गईं. इस दौरान वो 29 दिन कोमा में रहीं, जिसके बाद उनके शरीर ने उनका साथ छोड़ दिया था. 29 दिनों तक कोमा में रहने के बाद जब अनु होश में आईं, तो वह खुद को पूरी तरह से भूल चुकी थीं. याददाश्त खो चुकी अनु के लिए ये उनका पुर्नजन्म ही था. इन बातों का खुलासा उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘अनयूजवल: मेमोइर ऑफ ए गर्ल हू केम बैक फ्रॉम डेड’ में बताई हैं, उन्होंने अपनी यह बुक 2015 में लिखी. अनु ने अपनी सारी संपत्ति दान में देकर संन्यास का मार्ग अपना लिया है. फिल्म ‘आशिकी’ के बाद अनु ‘किंग अंकल’, ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’, ‘गजब तमाशा’, ‘खलनायिका’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। उनकी आखिरी फिल्म 1996 में आई जिसका नाम ‘रिटर्न ऑफ ज्वेल थीफ’ था.
7/7
![बरखा मदन: बरखा मदन ने अजय देवगन के साथ फिल्म 'भूत' में काम किया. ये फिल्म हिट रही और बरखा के करियर को भी इसने चमका दिया. इसके बाद तो जैसे बरखा मदान के पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन ही लग गई. उन्होंने अक्षय कुमार, रेखा, रवीना टंडन जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया, लेकिन अचानक ही उन पर नन बनने का ऐसा भूत सवार हुआ कि एक्टिंग से उनका मोहभंग ही हो गया. अपना सिर तक उन्होंने मुंडवा लिया और नाम तक बदल लिया. आज बरखा मदान की पहचान नन गैलटन सैमसन के नाम से है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/09171415/barkha.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बरखा मदन: बरखा मदन ने अजय देवगन के साथ फिल्म 'भूत' में काम किया. ये फिल्म हिट रही और बरखा के करियर को भी इसने चमका दिया. इसके बाद तो जैसे बरखा मदान के पास फिल्मों के ऑफर्स की लाइन ही लग गई. उन्होंने अक्षय कुमार, रेखा, रवीना टंडन जैसे स्टार्स के साथ भी काम किया, लेकिन अचानक ही उन पर नन बनने का ऐसा भूत सवार हुआ कि एक्टिंग से उनका मोहभंग ही हो गया. अपना सिर तक उन्होंने मुंडवा लिया और नाम तक बदल लिया. आज बरखा मदान की पहचान नन गैलटन सैमसन के नाम से है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)