इस हसीना ने मेट गाला इवेंट में पहनी ऐसी ड्रेस, हो गई वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार, देखें तस्वीरें
आप भी देखिए इस सिंगर की ये तस्वीरें और तय कीजिए आपको ये कितनी पसंद आईं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि अपने इस लुक में सोलेंज बेहद सहज दिख रही थीं लेकिन वे अपने फैंस को आकर्षित करने में असमर्थ रहीं.
सोलेंज ने ग्रे प्रिंट ब्लेजर पहना था और उसी कलर के लॉन्ग बूट पहने थे. बेशक ये ड्रेस बेहद खूबसूरत थी लेकिन सोलेंज पर नहीं फब रही थी.
सोलेंज के इस लुक को मेट गाला इवेंट में वर्स्ट ड्रेसेज में जगह मिली है.
दरअसल, सोलेंज ने जो ड्रेस पहनी थी उसे देखकर लग रहा था जैसे वो अपना ट्राउजर या पैंट पहना भूल गई हैं.
6 मई को मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में शिरकत करने के दौरान सोलेंज वार्डरोब मालफंक्शन का भी शिकार हो गईं.
इतना ही नहीं, इस ड्रेस में सेालेंज की पैंटी भी साफ नजर आ रही थी. जो कि कैमरों की नजरों में कैद हो गई और वे वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार हो गईं.
सोलेंज ने बेशक मेट गाला इवेंट में हॉटनेट का जलवा बिखेरने का कोशिश की लेकिन अपनी इस कोशिश में वे पूरी तरह सफल नहीं हो पाईं.
सोलेंज पेशे से अमेरिकन सिंगर, प्रोड्यूसर और एक्ट्रेस हैं.
पिछले दो-तीन दिन से मेट गाला इवेंट सुर्खियों में हैं. हो भी क्यों ना आखिर कई दिग्गज हसीनाओं ने इस इवेंट में हॉटनेट के जलवे बिखेरे हैं. सभी फोटोः गेटी इमेज
इन्हीं में से एक हसीना की हम बात कर रहे हैं जिनका नाम है सोलेंज नोल्स.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -