In Pics: सोनाली राउत ने एक बार फिर फ्लॉन्ट किया हद से ज्यादा बोल्ड अवतार, वायरल हो रही हैं हॉट तस्वीरें
बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी सोनाली राउत एक बार फिर से खबरों में हैं. जी हां, मगर सोनाली इस बार अपने किसी शो या फिल्म की वजह से सुर्खियों में नहीं बल्कि अपनी हालिया तस्वीरों की वजह से खबरों में हैं. (Photo Credit: @sonaliraut Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोनाली रणवीर सिंह के साथ विज्ञापन में टॉपलेस अंदाज में दिखाई दे चुकी हैं. (Photo Credit: @sonaliraut Instagram)
सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलकश अंदाज़ में अपनी तस्वीरों को शेयर कर सभी को चौंका दिया है. (Photo Credit: @sonaliraut Instagram)
बता दें कि सोनाली राउत बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं हैं. इस दौरान भी सोनाली का अलग अंदाज दर्शकों ने बखूबी देखा था. (Photo Credit: @sonaliraut Instagram)
सोनाली की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सोनाली की इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर ये इसकी वायरल होने की वजह क्या है. (Photo Credit: @sonaliraut Instagram)
सोनाली इन तस्वीरों में काफी हॉट और बोल्ड अंदाज में दिखाई दे रही हैं. (Photo Credit: @sonaliraut Instagram)
ऐसे में उनकी ये तस्वीरें भी काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. (Photo Credit: @sonaliraut Instagram)
हाल ही में सोनाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पूल में बिकनी वाली तस्वीरों शेयर किया था. जिसे देख उनके फैंस का दिल बाग बाग हो उठा था. (Photo Credit: @sonaliraut Instagram)
बता दें कि सोनाली अकसर ही अपनी बोल्डनेस को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. (Photo Credit: @sonaliraut Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -