Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
परिवार के साथ सोनिया गांधी ने राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
दिलचस्प बात ये है कि इंदिरा गांधी के प्रधान सचिव पीसी एलेक्ज़ेंडर ने अपनी किताब 'माई डेज़ विद इंदिरा गांधी' में लिखा है कि इंदिरा गांधी की हत्या के कुछ घंटों के बाद राजीव सोनिया को बता रहे थे कि पार्टी चाहती है कि 'मैं प्रधानमंत्री पद की शपथ लूँ'. सोनिया ने कहा हरगिज़ नहीं. वो तुम्हें भी मार डालेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1984 में बॉडी गार्ड के जरिए मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी 40 साल की उम्र में देश के प्रधानमंत्री बन गए थे.
बता दें कि 21 मई 1991 को चेन्नई के नजदीक श्रीपेरंबदूर में आत्मघाती हमले में राजीव गांधी की हत्या उस वक्त कर दी गई जब वो एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे.
इस पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जवाब था, 'मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. मैं वैसे भी मारा जाऊँगा'.
इस दौरान प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा भी गांधी परिवार के साथ मौजूद रहे.
पुण्यतिथि के मौके पर राजीव गांधी के बेटे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, बेटी प्रियंका गांधी और पत्नी सोनिया गांधी ने नई दिल्ली में वीर भू मेमोरियल पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की आज 27वीं पुण्यतिथि है. साल 1984 से साल 1989 तक राजीव गांधी देश के प्रधानमंत्री थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -