Lockdown के कारण विदेश में फंसी अभिनेत्री ने देश वापसी के लिए विदेश मंत्रालय से मांगी मदद
अभिनेत्री सौंदर्या शर्मा कोरोनाय वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से अमेरिका के लॉस एंजेलिस में फंस गई हैं. (Photo Credit: @iamsoundaryasharma Instagram)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसौंदर्या ली स्ट्रेसबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट के एक्टिंग कोर्स में शामिल होने के सिलसिले में लॉस एंजेलिस गई थीं. (Photo Credit: @iamsoundaryasharma Instagram)
उन्होंने कहा, मैं भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से उन सभी छात्रों और साथी भारतीयों के लिए प्रोत्साहन पैकेज के लिए अनुरोध करूंगी जो यहां फंसे हुए हैं. (Photo Credit: @iamsoundaryasharma Instagram)
फिल्म 'रांची डायरीज' में काम कर चुकीं अभिनेत्री ने वहां से निकालकर भारत लाए जाने की उम्मीद जताई है. (Photo Credit: @iamsoundaryasharma Instagram)
उन्होंने कहा, मैं भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय को हमें निकालने में सहायता के लिए लिखती रही हूं, लेकिन न तो कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और न ही उन भारतीयों को कोई सहायता दी गई है, जो यहां अपना गुजारा करने में असमर्थ हैं. (Photo Credit: @iamsoundaryasharma Instagram)
सौंदर्या ने कहा, ये सभी के लिए चुनौतीपूर्ण समय हैं, लेकिन मेरी सहानुभूति सती भारतीय छात्रों के साथ ही उन सैकड़ों छात्रों के साथ है, जो बिना किसी उचित आवास और संसाधनों के यहां फंसे पड़े हैं. (Photo Credit: @iamsoundaryasharma Instagram)
सौंदर्या शर्मा ने वहां फंसे 400 से अधिक भारतीयों के साथ स्वदेश वापसी के लिए भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है. इन भारतीयों में छात्र भी शामिल हैं. (Photo Credit: @iamsoundaryasharma Instagram)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -