SpaceX Launch: डर और अचरज से थम गईं अमेरिकी लोगों की सांसे
स्पेस एक्सप्लोरेशन टेक्नॉलजी कंपनी यानी अंतरिक्ष में अनुसंधान-खोज से जुड़ी एक कंपनी SpaceX ने अमेरिका के लोगों को सांसे थामने पर मजबूर कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं कई जगहों पर ट्रैफिक बिल्कुल थम गया क्योंकि लोग गाड़ियां रोककर इसकी तस्वीरें लेने लगे और वीडियो बनाने लगे.
लोगों में डर और दहशत का माहौल फैल गया कि कहीं ये किसी तरह का हमला, आपातकालीन स्थिति या एलियन स्पेसशिप जैसी कोई चीज़ तो नहीं है. बाद में फायर डिपार्टमेंट ने जानकारी दी की ये एक रॉकेट लॉन्च है जिसके बाद लोगों ने राहत की सांसे लीं.
अमेरिका के कैलिफोर्निया से हुए इस लॉन्च का नज़ारा जब आसमान में दिखा तो लोगों की सांसे थम गईं. कई किलोमीटर तक दिखाई देने वाले इस नज़रे से घबराए लोगों ने टीवी स्टेशनों में फोन करके जानकारी लेनी शुरू कर दी.
दरअसल कंपनी ने साल 2017 का आखिरी लॉन्च किया. इस लॉन्च में पहले इस्तेमाल किया जा चुके रॉकेट को दोबारा इस्तेमाल किया गया. इस रॉकेट के सहारे कंपनी ने एक साथ 10 सेटेलाइट्स को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेज दिया.
वैसे तस्वीरें सच में इतनी अचरज में डालने वाली हैं कि अलग-अलग लोगों में उत्सुकता और भय का कारण बन जाएं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -