शाही शादी पर टिकी थीं दुनियाभर की नजरें, यहां देखें खास तस्वीरें
शादी में प्रिंस चार्ल्स दुल्हन के पिता के रूप में नजर आए. आपको बता दें कि मार्केल के पिता बीमार चल रहे हैं. हाल ही में उनके दिल का ऑपरेशन हुआ है. यही वजह है कि मार्केल ने प्रिंस हैरी के बड़े भाई प्रिंस चार्ल्स से शादी के दौरान पिता की भूमिका निभाने की रिक्वेस्ट की थी. (तस्वीर-एपी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेगन मर्कल हॉलीवुड स्टार हैं. उनका पूरा नाम राशेल मेगन मार्कल है. उन्होंने अमेरिकी टेलीविजन की दुनिया में लंबा वक्त बिताया है.
आपको बता दें कि शाही परिवार की इस शाही शादी में लगभग 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्चा किया गया है. वहीं इस शादी में लगभग 1200 सौ आम लोगों को भी दावत दी गई थी. दुनिया की नजरें इस शादी में शाही दुल्हन की ड्रेस पर थीं ऐसे में आपको बता दें कि बेहद खूबसूरत दिख रही दुल्हन मार्केल की शाही ड्रेस की कीमत 30 लाख यूरो की थी. (तस्वीर-एपी)
खास बात ये रही कि इस शाही परिवार की शादी में पूरा लंदन शामिल था. सड़कों पर भारी भीड़ और लंदन की जनता में प्रिंस हैरी की शाही शादी को लेकर उत्साह दिखा. शाही शादी को लेकर पुलिस, सेना और खुफिया एजेंसी को भी सुरक्षा के बंदोबस्त को लेकर सख्त हिदायत दी गई थी. (तस्वीर-एपी)
एक्ट्रेस मेगन और प्रिंस हैरी जुलाई 2016 तक कुछ मित्र के साथ मिलते रहे फिर दोनों के बीच डेटिंग का सिलसिला शुरू हुआ.
ब्रिटेन का शाही परिवार आज एक बार फिर खुशियों से झूम उठा. दरअसल आज शाही परिवार के दूसरे बेटे प्रिंस हैरी ने हॉलीवुड एक्ट्रेस मेगन मर्केल से शादी रचा ली. इसके साथ ही एक्ट्रेस मेगन मार्केल अब शाही परिवार की सदस्य बन गई हैं. यह शादी विंडसर कासल में मौजूद सेंट चार्ज चैपल चर्च में हुई. (तस्वीर-एपी)
लंदन की इस शाही शादी में बतौर मेहमान अमरीकी टीवी स्टार ओपरा विनफ्रे, एक्टर इडरिस एल्बा, जॉर्ज क्लूनी और फुटबॉलर डेविड बेकहम शामिल हुए. वहीं बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा और टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम भी मेगन मार्केल की इस शाही शादी में खास मेहमानों की लिस्ट में शामिल थीं. (तस्वीर-एपी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -