शुरू होगी स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन, भगवान राम से जुड़ी यादों का कर सकेंगे दीदार
इससे पहले आईआरसीटीसी ने एसी टूरिस्ट ट्रेन 28 अगस्त से 9 सितंबर 2018 तक चलाई थी. यह ट्रेन भी उन्हीं जगहों से होकर गुजरी थी जहां से ये ट्रेन गुजरने वाली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएएनआई के मुताबिक, इस पूरे टूर में आपको खाने, आवास, कपड़े धोने, बदलने की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी.
आईआरसीटीसी इस पूरे सफर के दौरान एक टूर मैनेजर भी यात्रियों के साथ रवाना करेगी जोकि यात्रियों की शिकायतों का तुरंत हल कर सकेगा. इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की क्षमता 800 यात्रियों की है. बता दें कि इस ट्रेन का किराया 15,120 प्रति व्यक्ति होगा.
रेल मंत्रालय आने वाली 14 नवंबर से स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत करने जा रहा है. इस खास ट्रेन का नाम मंत्रालय ने श्री रामायाणा एक्स्प्रेस रखा है. यह करीब चार महत्वपूर्ण जगह से होकर गुजरने वाली है. इनमें वो जगह शामिल हैं जहां भगवान राम की जीवनी से जुड़ी यादें होंगी.
जब यह ट्रेन दिल्ली से चलेगी तो इसका दूसरा स्टॉप अयोध्या होगा. फिर हनुमार गरी और कनक भवन मंदिर भी जाएगी. इसमें रामेश्वरम, हम्पी, नासिक, चित्रकूट, प्रयाग, वाराणसी, जनकपुर, श्रृंगवेरपुर, सीतामारही और नंदीग्राम जैसी जगह भी शामिल है.
इस यात्रा में दो तरह के कंपोनेंट्स रहने वाले है जिसमें आप पहले भारत की उन जगहों का लुत्फ उठाएंग जहां भगवान राम की यादें जुड़ी हैं. दूसरा श्रीलंका का अलग से होगा जिसे आप चेन्नई से कोलंबो तक फ्लाइट के जरिए पहुंच पाएंगे. इसमें भी वही खास बात शामिल है जोकि भारत भ्रमण में है. इस पूरे टूर का पैकेज आपको 36,970 रुपये में मिलेगा. यह पूरा टूर पांच राते और छह दिन का रहेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -