PHOTOS: झमाझम बारिश से रूकी दिल्ली-एनसीआर की रफ्तार
बारिश इतनी तेज थी कि दिल्ली-एनसीआर में जाम की स्थिति बन गई और पूरा शहर रेंगने लगा. वहीं दिल्ली से सटे इलाके गाजियाबाद, मेरठ, नॉए़डा, गुड़गाव और फरीदाबाद में भी भारी बारिश हुई है. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली एनसीआर में गुरुवार को सुबह झमाझम बारिश ने दिल्ली वालों की सुबह को सुहानी बना दी. लेकिन ऑफिस जाने वालों के लिए ये मुसीबत का सबब बन गई. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
पिछले दो तीन दिनों से दिल्ली में घने बादल मंडरा रहे हैं. वहीं रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है. बारिश का ये आलम है कि आम इलाकों के साथ इंडिया गेट जैसे खास और वीआईपी इलाकों में भी जलजभराव के कारण जाम की स्थिति बन गई है. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
दिल्ली से नोएडा और नोएडा से दिल्ली जानें वालों के लिए और भी मुश्किल तब हो गया जब जाम के कारण कई हाईवे पर उनकी रफ्तार धीमी पर गई. सड़कों पर पानी इतना भर गया कि बस, ऑटो और बाइक के लिए पानी में डूबने जैसी स्थिति बन गई. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. जिसकी वजह से देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में भारी जाम लगा है. कई सड़कों पर लोग घंटों से फंसे हैं. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
दिल्ली में जगह-जगह जलभराव है. गाजीपुर मुर्गा मंडी, खजूरी चौक, मोदी मिल फ्लाइओवर के पास जाम है. वहीं गीता कॉलोनी से पुश्ता रोड, सूरजकुंड से प्रहलाद पुर और मयूर विहार फेज-2 सबवे पर भारी जाम लगा है. (तस्वीर-सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -