क्या वाकई इस शो के सेट पर है किसी भूत का साया, या सिर्फ है एक पब्लिसिटी स्टंट?
यह लोगों के लिए काफी संदेहास्पद था क्योंकि किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था. इस बारे में डायरेक्टर सुयश वाधवकर ने कहा, ''मैं एक अंधविश्वासी व्यक्ति नहीं हूं इसलिए कुछ कहने में सक्षम नहीं हो पा रहा हूं मगर 13 जून को मेरे क्रू-मेंबर्स के तीन लैपटॉप टूट गए. सबसे डरावना वह मंजर था जब मैं अपने लैपटॉप पर काम कर रहा था और मैं अपने सहयोगी से बात करने के लिए मुड़ा और जब मैंने वापस अपने लैपटॉप की स्क्रीन पर देखा तो मेरे लैपटॉप की स्क्रीन टूटी हुई नजर आई. हमारे सेट पर इसी तरह की घटनाएं चलती रहती हैं.''
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमगर कुछ लोगों की तरफ से ये सारी बातें बेबुनियाद भी करार दी जा सकती हैं. उनके मुताबिक अचानक ऐसे लैपटॉप्स का टूटना महज एक इत्तेफाक भी हो सकता है.
फिल्मों और सीरियल्स के सेट्स पर अचानक आधे दर्जन लैपटॉप टूट जाएं तो आप इसे क्या करार देंगे? बताने वाले ऐसा भी कहेंगे कि हो सकता है ये सेट शापित है और इसपे किसी भूत का साया है जिसकी वजह से अचानक छह लैपटॉप फूटने की घटना सामने आई है.
इन बातों में कितनी सच्चाई है ये प्रोडक्शन टीम के क्रू मेंबर्स ही जानते हैं. या फिर यह इस वेब सीरीज को लाइमलाइट में लाने के लिए किया गया एक पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता हैं.
क्रू के अधिकांश मेंबर्स के फोन, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स के साथ इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं.
बता दें कि इस वेब सीरीज में टीवी एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा, सिद्धार्थ गुप्ता, रिया सेन, निशांत मलकानी जैसे कलाकार शामिल हैं
सूत्रों के मुताबिक, पुणे में डेक्कन कॉलेज और मढ़ आईलैंड मुंबई जहां इस वेब सीरीज की शूटिंग चल रही थी वहां क्रू मेंबर्स के साथ छोटी मोटी घटनाएं देखी गई साथ ही कुछ वक्त के अंतराल पर क्रू-मेंबर्स के छह लैपटाप अचानक से टूट जाते हैं. इस घटना से कास्ट और क्रू-मेंबर्स डर गए क्योंकि लैपटॉप्स पर फिल्म की शूटिंग के बाद हॉरर सीन चलाये जाते थे.''
कुछ ऐसा ही हुआ ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ के डिजिटल मेकर्स के साथ. जी हां, आपने सही पढ़ा. Horrex Digital के सेट पर उस वक्त लोग डर गए जब एल्ट बालाजी की ‘रागिनी एमएमएस रिटर्न्स’ की शूटिंग के दौरान क्रू-मेकर्स के 6 लैपटाप फूट गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -