आर्टिफिशियल पैर को सबको दिखाते हुए इस मॉडल ने बिकनी में रैंप वॉक कर सबको चौंकाया
मॉडल ब्रेना हकबी ने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट फैशन शो में संडे को सबको बेहद आकर्षित किया. फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ल्ड में मशहूर होने के बाद भी ब्रेना खुद को एवरेज मानती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
एक बच्चे की मां ब्रेना अपनी रोजाना के रूटीन और थॉट्स को अक्सर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
उनकी मशहूर पर्सनालिटी के चलते ही ब्रेना को मियामी स्विम वीक में रैंप वॉक करने का मौका मिला. फोटोः इंस्टाग्राम
ब्रेना कैंसर सर्वाइवर भी रह चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
3 बार ब्रेना पैरालम्पिक में वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
2 बार पैरालम्पिक में गोल्ड मेडलिस्ट ब्रेना को स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट के कवर पेज पर भी जगह मिल चुकी है. फोटोः इंस्टाग्राम
इस मॉडल ने बेहद बिंदास होकर कॉन्फिडेंड तरीके से रैंप पर अपने जलवों से आग लगा दी. फोटोः इंस्टाग्राम
आपको जानकर हैरानी होगी ब्रेना पेशे से अमेरिकी स्नोबॉर्डर हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
दरअसल 22 वर्षीय इस मॉडल ने आर्टिफिशियल पैर के साथ रेड हॉट बिकिनी में रैंप वॉक किया. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -