Euro Cup 2024: सिर्फ रोनाल्डो नहीं ये 5 दिग्गज इंटरनेशनल फुटबॉल से लेंगे संन्यास, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लंबे समय बाद इंटरनेशनल फुटबॉल धमाल मचाने को तैयार है. 15 जून से यूरो कप शुरू हो रहा है, जिसमें केवल यूरोपीय देश भाग लेते दिखेंगे. यहां देखिए ऐसे 5 खिलाड़ी जो यूरो कप के बाद रिटायर हो सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजर्मनी के कप्तान रह चुके मैनुएल नेउर की उम्र 38 साल हो गई है. उम्मीद है कि वो यूरो कप में आखिरी बार खेलते दिख सकते हैं. नेउर, फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जर्मनी के खराब प्रदर्शन के बाद अपनी नेशनल टीम के लिए नहीं खेले हैं.
लूका मॉड्रिच लंबे समय से क्रोएशिया के लिए फुटबॉल खेल रहे हैं. उन्होंने अपने देश के लिए 359 मैच खेले हैं, जो अन्य खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा हैं. वे यूरो कप 2024 में क्रोएशिया की कप्तानी कर रहे होंगे.
ओलिवर गिरौद इतिहास के महान स्ट्राइकर्स में से एक हैं. उन्होंने फ्रांस के लिए अब तक 133 मैचों में 57 गोल दागे हैं. बढ़ती उम्र और फिटनेस के मद्देनजर गिरौद जल्द संन्यास ले सकते हैं.
34 वर्षीय टोनी क्रूस ने कुछ समय पहले क्लब फुटबॉल से संन्यास लिया है, जिससे उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर को भी अलविदा कहने की खबरें सामने आने लगी हैं. क्रूस जर्मनी के लिए मिडफील्ड पोजीशन में खेलते हैं.
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो छठी बार यूरो कप खेल रहे होंगे. याद दिला दें कि 2016 में रोनाल्डो की कप्तानी में पुर्तगाल ने यूरो कप उठाया था. 39 साल के हो चुके रोनाल्डो का यह आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट हो सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -