American Boxer Jake Paul: इंटरनेट सेंसेशन बन गई है अमेरिकन बॉक्सर की एक्स-वाइफ, इंस्टा और टिकटॉक पर लाखों हुए फैन
American Boxer Jake Paul Wife Tana Mongeau Viral Photos: अमेरिकन प्रोफेशनल बॉक्सर जैक पॉल खुद की तुलना माइक टाइसन और मोहम्मद अली से कर चुके हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके बड़े भाई ने भी इस बात को माना है. जैक बॉक्सर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर्सनालिटी भी हैं. लेकिन इन दिनों उनकी एक्स-वाइफ Tana Mongeau चर्चा में हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैक पॉल की एक्स-वाइफ Tana Mongeau टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर खूब तहलका मचा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जैक पॉल ने ताना से जुलाई 2019 में शादी की थी. लेकिन ताना ने इसे फेक करार दे दिया था.
सोशल मीडिया पर सेंसेशन बन चुकीं Tana Mongeau के टिकटॉक फॉलोवर्स लाखों में हैं. उन्हें 60 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
Tana Mongeau इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अक्सर अपनी हॉट फोटोज़ शेयर करती रहती हैं.
उन्हें इंस्टाग्राम पर 57 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं और उनकी फोटोज़ को फैंस खूब पसंद भी करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -