CWG 2022: बर्मिंघम के इतिहास से लेकर 'डुरान-डुरान' बैंड की परफार्मेंस तक, फोटोज़ में देखें ओपनिंग सेरेमनी की कुछ खास झलकियां
कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज हो चुका है. गुरुवार रात बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में इन गेम्स की धमाकेदार ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की गई. इस दौरान बर्मिंघम के इतिहास की झलक तो दिखाई दी ही, साथ ही एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस भी नजर आए. (सोर्स: @birminghamcg22)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकॉमनवेल्थ गेम्स ओपनिंग सेरेमनी में सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रेजिंग बुल रहा. चैन बनाने वाली महिलाओं के एक समूह ने इस बुल को खींचा. यह भूतकाल में बर्मिंघम के उद्योगिकरण के प्रति एक ट्रिब्यूट था. (सोर्स: @birminghamcg22)
बर्मिंघम रॉयल बैलेट और ब्रुमी डांस ग्रुप ने अपनी परफॉर्मेंस के दौरान शहर की ऐतिहासिक लाइब्रेरी और यहां की फैमस कैनल के रिस्टोरेशन की कहानी बयां की. (सोर्स: @birminghamcg22)
इस दौरान ब्रिटिश महान संगीतकार एडवर्ड एल्गार और महान इंग्लिश लेखक सैमुअल जैक्सन को भी याद किया गया. (सोर्स: @birminghamcg22)
बर्मिंघम के ऐतिहासिक मोटर इंडस्ट्री के सम्मान में पिछले 5 दशकों की 72 कारों को स्टेडियम में लाया गया. जगुआर, मिनी कुपर ले लेकर लैंड रोवर्स तक लाखों कारें वेस्ट मिडलैंड्स में बनती रही हैं. (सोर्स: @birminghamcg22)
ओपनिंग सेरेमनी में एक के बाद एक कई आकर्षक प्रस्तुतियां रहीं. इनमें 'डुरान-डुरान', गिटारिस्ट टोनी इओमी, सोवेतो किंच ने अपनी परफार्मेंस से समां बांध दिया. (सोर्स: @birminghamcg22)
एथलीट्स में सबसे पहले ऑस्ट्रेलियाई दल ने स्टेडियम में एंट्री की. पिछली बार हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया 80 गोल्ड के साथ पहले पायदान पर रहा था. (सोर्स: @birminghamcg22)
भारतीय दल के ध्वजवाहक पीवी सिंधु और मनप्रीत सिंह रहे. भारत ने इस बार 215 खिलाड़ियों का दल भेजा है. ये 15 स्पोर्ट्स में हिस्सा लेंगे. (सोर्स: @birminghamcg22)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -