15 सालों तक न्यूज़ीलैंड के लिए दमदार खेले दिग्गज का निधन
अपने देश के लिए 77 टेस्ट मैचों में 17 शतकों की मदद से 5444 रन और 143 वनडे मैचों में 4704 रन बनाकर 15 सालों तक देश के लिए खेलने वाले दिग्गज ने महज़ 53 साल की उम्र में आज अंतिम सांस ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो का निधन हो गया है. 53 साल के क्रो 2012 से ही कैंसर से पीड़ित थे. क्रो ने क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लेखक, प्रसारणकर्ता और मेंटर के रूप भी अपनी छाप छोड़ी.
लिम्फोमा (खून का कैंसर) से पीड़ित क्रो ने अपने जीवन के अंतिम महीनों में खुद सार्वजनिक जीवन से अलग कर लिया था. ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर से सम्मानित क्रो के परिजनों ने एक बयान जारी कर इस दिग्गज खिलाड़ी के ऑकलैंड स्थित निवास पर निधन की पुष्टि की.
आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1982 में 19 साल की उम्र में पदार्पण करने वाले क्रो को न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास का सबसे अच्छा बल्लेबाज माना जाता है. क्रो 1992 में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में खेले गए आईसीसी विश्व कप में अपनी टीम के कप्तान थे.
2015 में क्रो को आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -