कमाई के मामले में धोनी पर भारी है विराट का बैट!
पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की धमकादेरा जीत के हीरो और टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने बीते मुकाबले में धमाकेदार पारी खेलते हुए कई रिकॉर्ड भी धवस्त कर दिए. इसके साथ विराट कोहली ने कप्तान धोनी को भी एक बड़े मामले में पीछे छोड़ दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां विराट अब ऑन फील्ड एंडोर्समेंट में भी कप्तान एमएस धोनी से आगे निकल गए हैं. जहां कप्तान धोनी अपने बैट पर स्पार्टन का स्टीकर लगाकर ऐड से 6 करोड़ कमाते हैं वहीं कोहली को इसके लिए एमआरएफ से 8 करोड़ रुपए की मोटी रकम मिल रही है.
इतना ही नहीं विराट को टीशर्ट, कैप और शूज को फील्ड पर एन्डोर्स करने के लिए विराट भी 2 करोड़ अलग से मिलता है. जबकि कप्तान धोनी सहित अन्य खिलाड़ी इस लिस्ट में काफी पीछे हैं.
हालांकि, टीवी कमर्शियल और दूसरे ब्रांड एंडोर्समेंट के मामले में धोनी अभी नंबर-1 हैं उन्हें टीवी कमर्शियल और ब्रांड एंडोर्समेंट के करीब 8 करोड़ रूपये मिलते हैं, जबकि विराट इस मामले में 5 करोड़ के आसपास हैं. आइये जानें युवराज सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों का क्या है हाल.
जबकि धोनी और कोहली के बाद युवराज सिंह इस कड़ी तीसरा सबसे बड़ा नाम है. युवराज को ऑन फील्ड एंडोर्समेंट के लिए 4 करोड़ रूपये मिलते हैं.
युवराज के बाद भारतीय ओपनर्स रोहित शर्मा, शिखर धवन और स्टार सुरेश रैना हैं जिन्हें इसके लिए 2.5 से 3 करोड़ की रकम दी जाती है.
वहीं अजिंक्ये रहाणे को 1.5 करोड़ रूपया मिलता है.
भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले विदेशी खिलाड़ियों को थोड़ी कम रकम मिलती है. जिनमें एबी डीविलियर्स को 3.5 और गेल को स्पार्टन के प्रचार के लिए 3 करोड़ रूपये मिलते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -