INDvsAUS: इन गलतियों से टीम इंडिया को रहना होगा दूर
बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत की वजह भारतीय गेंदबाजी है. लेकिन बांग्लादेश की पारी के दौरान टीम इंडिया ने कई ऐसी गलतियां भी की जिनको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजीत की इन तस्वीरों के बीच बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की वो तस्वीरें छुप गई जिनकी वजह से मैच का रुख पलट सकता था.
पहले ओवर की 5वीं गेंद. नेहरा की गेंद पर तमीम ने सीधा शॉट खेला. लेकिन ये गेंद नेहरा के हाथों से निकल गई. ये तमीम को मिला पहला मौका था. लेकिन मैदान पर खराब फील्डिंग का दौर तो अभी शुरू ही हुआ था.
5वें ओवर में अश्विन की गेंद पर तमीम ने बड़ा शॉट खेला. गेंद हवा में काफी उंची उठी और सीधा बुमराह की ओर गई. लेकिन बुमराह के हाथों से ये गेंद निकल गई. तमीम इस वक्त 16 रन पर खेल रहे थे. और बांग्लादेश का स्कोर 21 रन था ये तमीम को मिला दूसरा जीवनदान था.
11वें ओवर में टीम इंडिया के फील्डर्स ने तीसरी बार कैच टपकाया. इस बार हार्दिक पांड्या की गेंद पर अश्विन ने शाकिब अल हसन का कैच छोड़ा.
हालाकि टीम इंडिया ने मैच में कई अच्छे कैच भी पकड़े. लेकिन मैच खत्म होने के बाद धोनी ने भी माना कि फील्डिंग में हमें और बेहतर करने की जरुरत है.
हालाकि टीम इंडिया ने मैच में कई अच्छे कैच भी पकड़े. लेकिन मैच खत्म होने के बाद धोनी ने भी माना कि फील्डिंग में हमें और बेहतर करने की जरुरत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -