जीत के हीरो: ऑस्ट्रेलिया 'इलेवन' पर भारी पड़े धोनी के ये 'फाइटर फाइव'
विराट कोहली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद हर ज़ुबान पर जो एक नाम है वो है सिर्फ कोहली, जी हां और हो भी क्यों ना जब खेल ही ऐसा खेला हो तो. विराट कोहली ने कल रात एक बार फिर से साबित कर दिया कि मौजूदा दौर में वो भारत के ही नहीं वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज़ हैं. टी20 क्रिकेट में पारी को संवारकर विस्फोटक अंदाज़ में टीम को जीत दिलाना कोई कोहली से सीखे. कोहली कल उस समय बल्लेबाज़ करने आए जब भारतीय टीम का पहला विकेट गिरा. उसके बाद कोहली के दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ लगातारा विकेट देते रहे लेकिन पहले युलराज के साथ 45 रन और फिर कप्तान धोनी के साथ 5.1 ओवर में नाबाद 67 रनों की पारी ने भारतीय टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआशीष नेहरा: बांग्लादेश के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में आखिरी ओवर में पांड्या को सलाह देकर टीम इंडिया को मैच जितवाने वाले नेहरा ने इस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया के सामने अपना अनुभव दिखाया. जब भारतीय गेंदबाज़ पहले 4 ओऴर में 53 रन देकर बुरी तरह पिट रहे थे तब नेहरा ने आकर टीम इंडिया को ख्वाजा को सबसे अहम विकेट दिलाया. नेहरा ने कुल 4 ओवर में 13 डॉल बॉल फेंकते हुए 20 रन दिए और 1 विकेट झटका.
युवराज सिंह: कल ही ऐसी खबरें आई थीं कि युवराज के पिता योगराज सिंह ने युवराज से गेंदबाज़ी नहीं करवाने पर कप्तान धोनी की आलोचना की थी जिसके बाद कप्तान धोनी ने कल युवराज का इस टूर्नामेंट में पहली बार इस्तेमाल भी कर लिया. हम ये नहीं कह रहे कि ये योगराज सिंह के कहने पर हुआ. निश्चित ही ये कप्तान धोनी की रणनीति रही होगी. युवराज ने भी धोनी को निराश नहीं किया और अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही स्टीव स्मिथ का बेशकीमती विकेट झटककर टीम इंडिया की मैच में वापसी करवा दी. इसके बाद युवराज ने बल्ले से भी अहम 18 रन बनाए. जिस समय रोहित, धवन और रैना जल्दी-जल्दी आउट होकर लौट गए थे तब युवराज ने कोहली के साथ मिलकर 38 गेंदों पर 45 रनों की साझेदारी निभाई.
रविन्द्र जडेजा: शुरूआती 4 ओवर में ही 53 रन लुटाकर जहां भारत के गेंदबाज़ बुरी तरह असफल साबित हो रहे थे. तब कप्तान धोनी ने जडेजा पर अपना दगांव चला और जडेजा ने भी कप्तान को निराश नहीं किया. जडेजा ने अपने महत्वपूर्ण 3 ओवर के स्पेल में बल्लेबाज़ों को बाधकर रखा जिससे दूसरे एंड पर गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाज़ों को फायदा मिला.
एम एस धोनी: कप्तान एमएस धोनी, जी हां इस नाम का जीत में कितना अहम रोल है ये सब जानते हैं. बॉलिंग चेंज से लेकर बल्लेबाज़ी क्रम तक हर मोर्चे पर कप्तान धोनी कल सफल साबित हुए. साथ ही कप्तान धोनी ने कल कीपिंग करते हुए 1 स्टंप और 2 चैक लपके. इसके साथ ही बल्लेबाज़ी में युवराज के आउट होने के बाद कोहली का साथ देते हुए 10 गेंदों पर 18 रन बनाए और अंत मे टीम को जित दिलाकर ही लौटे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -