सलमान और सलीम खान पर जमकर बरसा टीम इंडिया का वर्ल्डकप स्टार!
कभी शाहिद अफरीदी के साथ मैदान पर पंगा लेने वाले टीम इंडिया के बेबाक ओपनर गौतम गंभीर अब सलमान खान को रियो ओलंपिक ब्रैंड एंबेसेडर बनाए जाने वाले विवाद में उतर आए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां शाहरूख खान की टीम केकेआर के कप्तान गंभीर ने सलमान और उनके पिता सलीम खान पर निशाना साधते हुए कई बातें कहीं.
सलमान को रियो ओलंपिक में देश का गुडविल एंबेसडर बनाए जाने पर क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि 'रियो ओलंपिक के प्रचार के लिए किसी खिलाड़ी को ब्रैंड एंबेसेडर बनाना बेहतर होता.'
गंभीर ने कहा, 'हमारे देश में खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है, खिलाड़ियों ने देश के लिए बहुत कुछ किया है, मुझे खुशी होती अगर अभिनव बिंद्रा या कोई और खिलाड़ी रियो ओलंपिक के लिए गुडविल एंबेसेडर बनता.'
गंभीर इतने पर ही नहीं रूके उन्होनें कहा कि मेरे हिसाब से अभिनव बिंद्रा इस पद के लिए सबसे सही व्यक्ति होते. वो देश के गोल्ड मेडेलिस्ट भी हैं.'
मिल्खा सिंह पर सलीम खान के बयान पर भी करारा बोलते हुए गंभीर ने कहा कि किसी भी खिलाड़ी को प्रचार के बॉलीवुड या फिल्मों की ज़रूरत नहीं है. गंभीर ने कहा खिलाड़ियों पर बनने वाले फिल्मों उन्हें कोई उत्साह नहीं देती, वो अपने देश के लिए जुनून से खेलते हैं क्योंकि वो अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं.'
इससे पहले टीम इंडिया पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने सलमान को रियो ओलंपिक के लिए ब्रैंड एंबेसेडर बनाने का समर्थन किया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -