इन पांच वजहों से पुणे के हाथों हैदराबाद को मिली करारी हार!
मंगलवार को हैदराबाद में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. आज हम आपको बता रहे हैं वो पांच वजहें जिसकी वजह से कल रात पुणे जीती और हैदराबाद को मिली करारी शिकस्त!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिखर की धीमी बल्लेबाजी: कल रात शिखर धवन की धीमी बल्लेबाजी रही. आपको बता दें कि इस मैच में शिखर ने 53 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रन बनाएं जो किसी ओपनर के द्वारा नाबाद रहते हुए बनाया गया दूसरा सबसे कम स्कोर है.
फ्लॉप बल्लेबाजी: केवल शिखर ही नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के दूसरे बल्लेबाजों का ना चल पाना भी इस मैच में हैदराबाद की हार का एक कारण बना. मैच में एक समय 17 ओवर में महज 81 रनों पर हैदराबाद के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे.
कमजोर फिल्डिंग: कमजोर फिल्डिंग भी हैदराबाद की हार की वजह रही, मुकाबले में एक या दो बार नहीं बल्कि हैदराबाद के फिल्डर्स ने पुणे के खिलाफ कई बार खराब फिल्डिंग का प्रदर्शन किया.
नहीं चले गेंदबाज: पुणे के खिलाफ इस लो स्कोरिंग मुकाबले में हैदराबाद का कोई भी गेंदबाज लय में नज़र नहीं आया और पहले विकेट के बाद पुणे की बल्लेबाजी को चुनौती देने में नाकाम रहे जिससे बारिश से पहले पुणे की टीम 11 ओवर में 94 रन बनाने में कामयाब रही.
पार्टनरशिप की कमी: हैदराबाद की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पार्टनरशिप करने में कामयाब नहीं हो सका जिस वजह से हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 118 रन ही बना सकी और पुणे के खिलाफ कम स्कोर की वजह से उसे हार देखनी पड़ी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -