RECORD: पारी में 10 विकेट झटक 18 साल के गेंदबाज़ ने बना डाला रिकॉर्ड
क्रिकेट इतिहास में इस साल वर्ल्ड टी20 और अब आईपीएल में क्रिकेटप्रेमियों ने बड़े-बड़े कारनामे देखे लेकिन जो रिकॉर्ड हम आज आपको दिखाने वाले हैं ऐसा कारनामा सदियों में एक बार होता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौजूदा दौर में क्रिकेट जगत में कोई भी ऐसा गेंदबाज़ नहीं है जिसने क्रिकेट की पिच पर ऐसा कमाल कर दिखाया हो.
लेकिन 18 साल के भारतीय क्रिकेटर ने क्रिकेट की पिच पर वो मकाम छो लिया है जिस तक दुनिया के सिर्फ 2 क्रिकेटर ही पहुंच पाए.
जी हां साल 1956 में जिम लेकर ने 10 विकेट लेकर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था. वहीं इस याद को साल 1999 में भारत के अनील कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में ताज़ा कर दिया था.
जिम लिकर के 1956 के इस कारनामे के बाद ये अविश्वसनीय रिकॉर्ड बनने में पूरे 42 साल लगे. लेकिन केरल के एक 18 साल के लड़के ने इस रिकॉर्ड की बराबरी 17 साल बाद ही कर ली है.
अंडर19 डिस्ट्रिक्ट मैच में कन्नूर के लिए खेलते हुए केरल के युवा गेंदबाज़ नाज़िल ने एक पारी में 10 विकेट झटकर ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
नाज़िल की बेहतरीन गेंदबाज़ी के आगे मल्लापुरम की टीम पूरी तरह से क्रिकेट से अंजान नज़र आई और महज़ 26 रन के कुल स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई.
नाज़िल ने टीम इंडिया के मौजूदा तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वकर कुमार को अपना हीरो बताया और उन्ही के नक्शे कदम पर चलते हुए वो भी स्विंग गेंदबाज़ी में महारथ हासिल करना चाहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -