लंबे समय बाद अंतराष्ट्रीय दौरे पर गई टीम इंडिया, ज़िम्बाब्वे में क्लीन स्वीप कर इतिहास रचने से अब सिर्फ कुछ कदम दूर है. भारतीय क्रिकेट टीम ने पूरे टूर्नामेंट में विरोधी ज़िम्बाब्वे को अपने आगे फ्लॉप साबित किया.
2/6
भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान धोनी की अगुवाई में इस दौरे पर गई थी. जिसमें धोनी को अलग कर पूरी टीम के पास 100 मैचों का भी अनुभव नहीं था. लेकिन इस टीम की युवा शक्ति ने ज़िम्बाब्वे को बुरी तरह से हर क्षेत्र में पटखनी दी.
3/6
लेकिन इस सीरीज़ में कप्तान धोनी ने भारतीय टीम के नाम एक ऐसा इतिहास दर्ज करवा दिया जो टीम इंडिया के 84 सालों के क्रिकेट इतिहास में कभी नहीं हुआ था.
4/6
जी हां एक क्रिकेट सीरीज़ या टूर्नामेंट में ये पहला मौका है जब भारतीय टीम के लिए 3 ओपनरों ने डेब्यू किया हो. इस सीरीज़ में करूण नायर, केएल राहुल और उसके बाद आज फैज़ फज़ल ने डेब्यू किया.
5/6
फैज़ फज़ल भारत के लिए डेब्यू करने वाले 16वें सबसे उम्रदराज़ खिलाड़ी हैं. 16 सालों के बाद कोई इतनी उम्र का खिलाड़ी भारत के लिए आज डेब्यू करने उतरा है.
6/6
वनडे सीरीज़ के बाद अब भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी. जिसका पहला मुकाबला 18 जून को खेला जाएगा.