बर्थ डे स्पेशल: कुंबले के आने से लौट सकते हैं भज्जी के अच्छे दिन!
टीम इंडिया के टर्बनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह का आज जन्मदिन है. हरभजन सिंह अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में 103 मैचों में 417 विकेट और वनडे में 236 मैचों में 269 विकेट हासिल करने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाई है. लेकिन भज्जी के बर्थडे पर हम आपके लिए एक ऐसी स्पेशल रिपोर्ट लाए हैं जिसमें हम आपको बता रहे हैं कि क्यों हरभजन फिर से भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनिल कुंबले का टीम इंडिया के कोच बनने से हरभजन सिंह के लिए एक फिर से टीम में वापसी की संभावना नजर आने लगी है. अनिल कुंबले और हरभजन की स्पिन जोड़ी लंबे समय तक टीम इंडिया को मैच जीताती रही. अनिल कुंबले के नक्शेकदम पर ही आगे बढ़ते हुए भज्जी भारतीय टीम को कई अहम मुकाबलो में जीत दिलाई.
अनिल कुंबले और हरभजन की जोड़ी के समय ही भारतीय टीम ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को भी हरा दिया था.
हरभजन सिंह, अनिल कुंबले और कपिलदेव के बाद टीम इंडिया के तीसरे सबसे बड़े गेंदबाज है टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले (619 विकेट), कपिलदेव(434 विकेट) के बाद सबसे अधिक 417 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं.
साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेल भज्जी टीम से बाहर हो गए थे जिसके उन्हें पिछले साल फिर से टीम में बुलाया गया. जिसके बाद हरभजन ने अपना आखरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने अच्छा प्रर्दशन किया उसके बावजूद वो टीम से एक बार फिर से बाहर हो गए.
हरभजन सिंह के साथ ऐसा ही कुछ हाल वनडे टीम में भी हुआ. साल 2011 के बाद भज्जी की पिछले साल टीम इंडिया में वापसी हुई लेकिन बीते साल ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे खेल वो फिर टीम से बाहर हो गए.
टी-20 क्रिकेट में आईपीएल सीजन 9 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए बहुत ही किफाईती गेंदबाजी की हरभजन ने 14 मैच में 92 रन देकर 9 विकेट झटके. उनकी गेंदबाज़ी की मदद से टीम ने इस सीज़न कई मैच जीते.
लेकिन अब जब कुंबले टीम इंडिया के कोच बन गए हैं और विराट से भी भज्जी की अच्छी बनती है तो ऐसी उम्मीदें जताई जा रही है कि शायद फिर से भज्जी के टीम इंडिया वाले अच्छे दिन लौट सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -