एक्सप्लोरर
हरभजन सिंह के दावे पर आया शोएब अख़्तर का जवाब
![](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/2202gallery-image-81502193.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/6
![हाल ही में टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कई अहम खुलास किए जिसमें सबसे अहम खुलासा था पाकिस्तान में शोएब अख्तर को लेकर कही गई बात.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/2415gallery-image-985040504.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हाल ही में टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कई अहम खुलास किए जिसमें सबसे अहम खुलासा था पाकिस्तान में शोएब अख्तर को लेकर कही गई बात.
2/6
![भज्जी ने एक टीवी शो के दौरान कहा था कि “एक बार शोएब ने मुझे धमकी दी कि वे मेरे कमरे में आकर मुझे मारेंगे. फिर मैंने कहा कि कमरे में आना तब देखेंगे कौन किसको पीटता है. मैं बहुत डरा हुआ था. वे काफ़ी मोटे-तगड़े हैं. एक बार उन्होंने मुझे और युवी (युवराज सिंह) को कमरे में पीटा. वे मोटे-तगड़े हैं इसलिए उन्हें पकड़ना मुश्किल था.”](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/2416gallery-image-1091802353.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भज्जी ने एक टीवी शो के दौरान कहा था कि “एक बार शोएब ने मुझे धमकी दी कि वे मेरे कमरे में आकर मुझे मारेंगे. फिर मैंने कहा कि कमरे में आना तब देखेंगे कौन किसको पीटता है. मैं बहुत डरा हुआ था. वे काफ़ी मोटे-तगड़े हैं. एक बार उन्होंने मुझे और युवी (युवराज सिंह) को कमरे में पीटा. वे मोटे-तगड़े हैं इसलिए उन्हें पकड़ना मुश्किल था.”
3/6
![भज्जी के इस दावे के बाद शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह के इस दावे पर खूब ठहाके लगाए जिसमें भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा था कि इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक बार पाकिस्तान में होटल के एक कमरे में उनकी और युवराज सिंह की पिटायी की थी.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/2417gallery-image-169373091.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भज्जी के इस दावे के बाद शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह के इस दावे पर खूब ठहाके लगाए जिसमें भारतीय ऑफ स्पिनर ने कहा था कि इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक बार पाकिस्तान में होटल के एक कमरे में उनकी और युवराज सिंह की पिटायी की थी.
4/6
![अख्तर ने कहा, ‘‘मुझे लग रहा है कि उसने इसे दिल पर ले लिया. हां ऐसा 2004 में हुआ था जब हम रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेल रहे थे. लेकिन इसमें कुछ भी गंभीर नहीं था. यह केवल मजे के लिये किया गया था.’’](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/2418gallery-image-1340870303.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अख्तर ने कहा, ‘‘मुझे लग रहा है कि उसने इसे दिल पर ले लिया. हां ऐसा 2004 में हुआ था जब हम रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेल रहे थे. लेकिन इसमें कुछ भी गंभीर नहीं था. यह केवल मजे के लिये किया गया था.’’
5/6
![उन्होंने कहा, ‘‘असल में हम आपस में वैसे ही मस्ती कर रहे थे. भज्जी और युवी दोनों मेरे छोटे भाई जैसे हैं उन्हें पीटने का सवाल ही पैदा नहीं होता.’’ हरभजन ने भारतीय टीवी चैनल पर इस घटना का जिक्र किया था और पाकिस्तानी मीडिया ने भी इसे विशेष तवज्जो दी थी. उस श्रृंखला में पाकिस्तान के कप्तान रहे इंजमाम उल हक ने भी उस घटना की पुष्टि की.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/2419gallery-image-833912888.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा, ‘‘असल में हम आपस में वैसे ही मस्ती कर रहे थे. भज्जी और युवी दोनों मेरे छोटे भाई जैसे हैं उन्हें पीटने का सवाल ही पैदा नहीं होता.’’ हरभजन ने भारतीय टीवी चैनल पर इस घटना का जिक्र किया था और पाकिस्तानी मीडिया ने भी इसे विशेष तवज्जो दी थी. उस श्रृंखला में पाकिस्तान के कप्तान रहे इंजमाम उल हक ने भी उस घटना की पुष्टि की.
6/6
![उन्होंने कहा, ‘‘शोएब मजबूत कदकाठी का था और उससे गले मिलने या हाथ मिलाने से भी अन्य खिलाड़ियों को दर्द हो सकता था.’’](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/2420gallery-image-786922183.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उन्होंने कहा, ‘‘शोएब मजबूत कदकाठी का था और उससे गले मिलने या हाथ मिलाने से भी अन्य खिलाड़ियों को दर्द हो सकता था.’’
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)