17 साल बाद श्रीलंका ने रचा इतिहास
ऑफ स्पिनर दिलरूवान परेरा के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में शनिवार को विश्व की नंबर एक टीम ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन ही 229 रन से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की. इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने. एक नजर इन रिकॉर्डों पर -
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया को एशिया में लगातर 8वीं बार हार मिली है. इससे अधिक लगातार हार का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम दर्ज है जिसे एशिया में 1997 से 2002 तक 10 मुकाबलों में हार मिली थी.
17 साल बाद श्रीलंका ने अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले 1999 में 1-0 से उन्हें डीत मिली थी. इतना ही नहीं 2007-08 से शुरु हुए वार्न-मुरलीधरन ट्रॉफी पर श्रीलंका ने पहली पर कब्जा जमाया.
ढ़ाई दिन में खत्म हुए गाले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने केवल 501 लीगल गेंद खेली जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 1900 से पांचवीं सबसे कम गेंद है. इतना ही नहीं इस टेस्ट मैच में केवल 1213 गेंद फेंकी गयी. पिछले 100 वर्षों में केवल दो अवसरों पर ही किसी ऐसे टेस्ट मैच में इससे कम गेंदें फेंकी गयी जिसमें सभी 40 विकेट गिरे हों.
परेरा ने दूसरी पारी में 70 रन देकर छह और इस तरह से मैच में 99 रन के एवज में 10 विकेट लिये. वह एक मैच में अर्धशतक बनाने और दस विकेट लेने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गये हैं. टेस्ट मैचों में ऐसा प्रदर्शन करने वाले वह दुनिया के 23वें खिलाड़ी हैं.
पहली पारी में हैट्रिक लेने वाले रंगना हेराथ ने गाले के मैदान पर अब तक 84 विकेट झटक लिए हैं. उनसे अधिक किसी भी मैदान पर सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के ही मुरलीधरन के नाम हैं. उन्होंने एसएससी में 116 विकेट, कैंडी में 117 और गाले में 111 विकेट लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -