CPL: गेल के 'विस्फोट' के साथ चैंपियन बनी जमैका की टीम
आईपीएल की तर्ज पर कैरेबियाई देश में खेले जा रही कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में गुआना अमेज़न वारियर्स को हराकर जमैका तलहास की टीम ने साल 2016 का सीपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजमैका के कप्तान क्रिस गेल ने टॉस जीतकर गुआना की टीम को बल्लबाज़ी के लिए बुलाया जिसे उनके गेंदबाज़ों ने बिल्कुल सही साबित किया.
जमैका के इमद वसीन(3 विकेट), शाकिब उल हसन(2 विकेट) और क्रेसिक विलियम्स(2) की बेहतरीन गेंदबाज़ी के आगे जमैका की टीम महज़ 93 रनों पर ढेर हो गई.
जवाब में आसानी से लक्ष्य को हासिल करने आई जमैका की टीम ने क्रिस गेल के तूफान की मदद से विरोधी टीम को फाइनल में सबसे बड़ा दर्द दे दिया.
गेल ने अपने विस्फोटक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 27 गेंदों पर 200 के तूफानी स्ट्राईक रेट से 6 छक्के और 3 चौको की मदद से 54 रन बना डाले.
जिसके बाद वालटन और संगाकारा ने अपनी टीम को आसानी से जीत के दरवाज़े तक पहुंचाकर सीपीएल का दूसरी बार चैंपियन बना दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -