RECORD: गावस्कर-द्रविड़ से आगे निकले बल्लेबाज़ अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (नाबाद 75) और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (नाबाद 46) की बदौलत भारतीय टीम ने डारेन सैमी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे चार तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन मंगलवार को पांच विकेट पर 234 रन बना लिया है. 100 रन के भीतर चार विकेट गंवाकर संकट में आ चुकी भारतीय टीम को अश्विन ने अपनी 190 गेंदों की जुझारू पारी से खूबसूरती से संवारा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकल खेली अपनी पारी के साथ अश्विन इस सीरीज़ में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं. अश्विन ने इस सीरीज़ में 191 रन जोड़े हैं उनसे आगे केवल विराट कोहली(247) और केएल राहुल(208) हैं.
इतना ही नहीं अश्विन ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 66.57 के औसत से रन बनाए हैं, जो कि किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का सर्वाधिक(5 से ज्यादा पारी खेलने वाले) है.
अश्विन ने विंडीज़ के खिलाफ 9 पारियों में 66.57 के औसत से 466 रन बनाए हैं. जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 124 रन है.
अश्विन कल खेली अपनी 75 रनों की पारी की मदद से सुनील गावस्कर से आगे निकल गए हैं. गावस्कर ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ 65.45 के औसत से रन बनाए हैं. हालांकि गावस्कर ने अश्विन ने कहीं अधिक 48 पारियां खेली हैं.
गावस्कर के बाद इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ हैं जिनका औसत वेस्टइंडीज़ के खिलाफ तीसरा सबसे बेस्ट है. द्रविड़ ने विंडीज़ के खिलाफ 38 पारियों में 63.80 के औसत से रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -