टी 20 में सबसे आगे निकले मैक्सवेल
श्रीलंका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 66 गेंदों में 146 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले मैक्सवेल ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पछाड़ते हुए आईसीसी टी-20 के ऑलाउंडरो की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयही नहीं टी-20 में बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी मैक्सेवल को जबरदस्त फायदा हुआ और 16 अंको के उछाल के साथ तीसरे पायेदान पर आ गए हैं जबकि इस लिस्ट में टीम इंडिया के विराट कोहली शीर्ष पर बने हुए हैं
टी-20 क्रिकेट में ऑलराउंडरों की लिस्ट में 346 अंको के साथ दूसरे नंबर पर बांग्लादेश के शाकिब अल हसन कायम हैं.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी 319 अंको के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
276 अंको के साथ चौथे स्थान पर वेस्टइंडीज के मारलेंन सैमुअल्स कायम हैं
अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी पांचवे नंबर पर मौजूद हैं
वेस्टइंडीज के स्टार खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो छठे स्थान पर काबिज हैं
दक्षिण अफ्रीका जे पी डूमिनी 246 अंको के साथ सातवें पायेदान पर बरकरार हैं
श्रीलंकाई टी-20 कप्तान एंजलो मैथ्यूज इस लिस्ट में आठवें पायेदान पर हैं
दिलस्कूप शॉट के जनक श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के बेहरीन ऑलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान ने टी-20 में 19वें स्थान पर रहते हुए क्रिकेट को अलविदा कह दिया. आपको बता दे कि अपने करियर के आखिरी टी 20 मैच में दिलशान सिर्फ खेल रन बना कर पवेलियन वापस लौट गए.
निदरलैंड के बोरेन नौवें नंबर पर हैं
दसवें स्थान पर 220 अकों के साथ अफगानिस्तान के समीउल्लाह शेनवारी कायम हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -