बर्थडे स्पेशल: एक पारी जिसने तोड़ा था ऑस्ट्रेलिया का गुरुर
टीम इंडिया के 'वैरी वैरी स्पेशल' कहे जाने वाले पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण का आज जन्मदिन है. लक्ष्मण आज 42 साल के हो गए हैं. तो आइए याद करते हैं उनके जन्मदिन पर उनकी एक ऐसी पारी को जिनकी चर्चा आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में उत्साह भर देती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलक्ष्मण कई बार टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरे, मुश्किल घड़ी में मैच बचाने और जिताने में लक्ष्मण का बड़ा योगदान रहा है.
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में साल 2001 में खेले गए गवास्कर-बॉर्डर सीरीज में उनकी रिकॉर्ड पारी को भला कौन भूल सकता है.
लक्ष्मण की इस पारी को विश्व क्रिकेट के सबसे बेहतरीन पारी में से एक माना जाता है.
पहली पारी में 274 रन से पिछड़ने के बाद फॉलोऑन खेलने उतरी टीम इंडिया के खिलाड़ी एक-एक कर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे. तब लक्ष्मण ने एक छोड़पर डट कर पारी को संभाला.
लक्ष्मण का साथ 'द वॉल' कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ ने दिया और दोनों ने मिलकर टीम को जबरदस्त दिलाई और दूसरी पारी में स्कोर को 657 रन तक पहुंचा दिया.
इस मैच में द्रविड़ ने 180 और लक्ष्मण ने 281 रनों की पारी खेली. गेंदबाजों ने भी लक्ष्मण के इस जुझारू पारी को नाकाम होने नहीं होने दिया और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को 212 रनों पर ढ़ेर कर दिया और इस तरह टीम इंडिया ने इस मैच को 171 रनों से जीत लिया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 445 के जबाव में खेलने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 171 रन बनाकर आउट हो गई थी. तब दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लक्ष्मण ने ऐसी पारी खेली की सारा पासा ही पलट गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -