NZvsPAK: मैदान पर उतरते ही मिस्बाह के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक मैदान पर उतरते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिस्बाह पाकिस्तान की ओर सबसे अधिक 50 टेस्ट मैचों में कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं और वे ऑस्ट्रेलिया दौरे तक टीम कप्तान बने रहेंगे
इतना ही नहीं वे तीसरे ऐसे एशियाई खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने 50 या उससे अधिक मैचों में कप्तानी की है.
मिस्बाह से पहले टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (60) और श्रीलंका के अर्जुन राणातुंगा (56) ने 50 और उससे अधिक मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है.
पहले टेस्ट का पहला दिन बारिश के कारण धुलने के बाद दूसरे दिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रर्दशन किया और पहली पारी में पाकिस्तान की पूरी टीम को 133 रन पर ऑलआउट कर दिया. जबकि दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 36 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिया है.
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे अधिक कोलिन डि ग्रैंडहोम ने 41 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -