चेन्नई में अश्विन तोड़ेंगे वो रिकॉर्ड जो कुंबले भी नहीं तोड़ पाए!
इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक जमाने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर करियर की सर्वश्रेष्ठ दूसरी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं. वहीं ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर कब्जा बरकरार रखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुंबई में चौथे टेस्ट में 12 विकेट चटकाने वाले अश्विन अपनी आग उगलती गेंदबाज़ी की मदद से टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदानपर बरकरार हैं.
आर अश्विन अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मुकाबलों में 27 विकेटों के साथ वो सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ भी हैं. इसके साथ ही अश्विन टेस्ट में भारतीय टीम के लिए एक सीरीज़ में सर्वश्रेष्ठ विकेट लेने की होड़ में भी शामिल हो गए हैं.
भारत के लिए टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक विकेटों का रिकॉर्ड भगवत चंद्रशेखर के नाम है उन्होंने साल 1972/73 में इंग्लैंज के खिलाफ 5 टेस्ट मुकाबलों में 35 विकेट चटकाए थे.भारत के लिए एक सीरीज़ में ये किसी भी गेंदबाज़ का सर्वाधिक विकेटों का रिकॉर्ड है.
इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर वीनू मांकड़ है जिन्होंने साल 1951/52 की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में 34 विकेट अपने नाम किए थे.
जबकि टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह ने साल 2000/01 वाली यादगार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 32 विकेट अपने नाम किए थे. वो इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं.
इस लिस्ट में चौथे पायदान पर खुद आर अश्विन हैं. उन्होंने पिछले वर्ष ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्रीडम सीरीज़ में 31 विकेट अपने नाम किए थे.
अश्विन अगर आखिरी टेस्ट मुकाबले में अगर 9 विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वो भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन जाएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -