साल 2017 भी अश्विन के लिए रहेगा बेमिसाल !
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रर्दशन करने वाले आर अश्विन ने साल 2016 में कई बड़े रिकॉर्ड बनाए. 2017 में बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अश्विन रिकॉर्ड का नया अध्याय लिख सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अबतक 44 टेस्ट मैचों में कुल 248 विकेट चटकाए हैं. अश्विन को टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट हासिल करने के लिए सिर्फ दो विकेट की दरकार है. 2 विकेट हासिल करते ही अश्विन एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.
2 विकेट लेते ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेनिस लिली के 250 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
अश्विन जिस तरह की शानदार गेंदबाजी करते हैं उतना ही बेहतरीन उनकी बल्लेबाजी भी है. आगामी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ एक और ऑस्ट्रेलिया के साथ 4 मैच खेलना है, ऐसे में अश्विन के पास मौका होगा की वे टेस्ट क्रिकेट में 2000 भी पूरा करें.
अश्विन ने टेस्ट मैचों में अबतक कूल 1816 रन अपने नाम किए हैं इस तरह अश्विन को 2000 रन पूरा करने के लिए 184 रनों की जरूरत है. टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरा करते ही अश्विन 200 विकेट और 2000 रन बनाने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे.
अश्विन से पहले यह कारनामा पूर्व कप्तान कपिल देव, अनिल कुंबले और हरभजन सिंह कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -