धोनी आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे: विराट कोहली
सचिन तेंदुलकर समेत तमाम दिग्गज़ों के बाद अब टीम इंडिया के नए वनडे और टी20 कप्तान नियुक्त होने से पहले धोनी के कप्तानी छोड़ने के फैसले के 2 दिन बाद विराट कोहली ने भी अपनी राय ज़ाहिर की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 की टीम चयन से पहले कप्तान धोनी को धन्यवाद कहा है.
विराट कोहली ने ट्वीट कर कहा,'एक ऐसा कप्तान बनने के लिए शुक्रिया जिसे हमेशा एक युवा अपने पास चाहता है, आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे धोनी भाई.'
धोनी के वनडे और टी20 की कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद अब विराट कोहली को ही उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा है.
विराट को अलावा दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा, ‘‘यह दिन उनके सफल करियर का जश्न मनाने और फैसले का सम्मान करने का है.’’ देश के सबसे सफल कप्तान धोनी ने आज भारत के सीमित ओवरों के कप्तान का पद छोड़कर सबको आश्चर्यचकित कर दिया. इस प्रकार उनका शानदार नेतृत्व का दौर समाप्त हुआ.
तेंदुलकर ने अपने बधाई संदेश में कहा कि 'धोनी को टी 20 और वनडे विश्वकप में सफलता हासिल कराने वाले भारत के कप्तान के रूप में शानदार करियर की बधाई. मैंने उन्हें आक्रामक खिलाड़ी से सटीक एवं निर्णायक कप्तान के रूप में उभरते देखा है. यह उनकी सफल कप्तानी का जश्न मनाने और उनके फैसले का सम्मान करने का दिन है.'
इरफान पठान ने लिखा, 'बतौर कप्तान धोनी की विरासत का बखान करने के लिए शब्द भी कम है, बेहद शानदार एमएस धोनी.'
कप्तान धोनी के साथी और स्टार बल्लेबाज़ सुरेश रैना ने लिखा, 'भारत का वो सबसे सफल कप्तान जिसने अपनी सोच को हकीकत में तब्दील किया, जिन्होंने कई लोगों को सपने देखने और उन्हें हकीकत में तब्दील करने के लिए प्रेरित किया. आपको सलाम'
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने लिखा, धोनी आप भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं. आपने टीम को नई उंचाईयों तक पहुंचाया और आप देश में कइयों के लिए प्रेरणा बने.
मशहूर कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट कर कहा, सभी बातों को ध्यान में रख कर देखें तो उन्होंने सही फ़ैसला लिया है. बीते कुछ सालों में यह कोहली की टीम बन चुकी है. इस फ़ैसले के बारे में एक अच्छी बात ये है कि अभी भी धोनी का कोई सानी नहीं. हालांकि मैं जानना चाहता हूं कि इस फ़ैसले के लिए किसकी राय ली गई थी. मुझे किसी पर शक़ नहीं.
मोहम्मद कैफ़ ने लिखा, आपने 9 साल तक टीम का नेतृत्व किया और बढ़िया नतीजे दिए. भारत आपको कप्तान के रूप में पाकर ख़ुश है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -