जब धोनी ने उथप्पा से कहा- 'गर्लफ्रेंड से रात में बात कर लेना'
क्रिकेट के मैदान पर अपने फैसलों से चौंकाते रहने वाले भारत के सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने के फैसले से भी सबको चौंका दिया. विकेट के पीछे खड़े रहने वाले धोनी अपने गेंदबाजों और फिल्डरों को जिस तरह से संभालते थे और उनसे जो बातें करते थे उसे जान आपकी भी हंसी छूट जाएगी. आइए जानते है धोनी के कुछ मजेदाक कमेंट्स जो उन्होंने विकेटकीपिंग और कप्तानी के दौरान अपने साथी खिलाड़ियों पर पास किए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक बार मैच के दौरान रॉबीन उथप्पा का ध्यान फिल्डिंग पर नहीं था. इसपर धोनी ने उथप्पा से कहा, गर्लफ्रेंड से रात में बात कर लेना, पहले बॉल फेंद दें.
तेज गेंदबाद इशांत शर्मा लाइन और लेंथ गेंदबाजी नहीं कर पा रहे थे. तभी धोनी उनके पास आए और उनसे कहा, अगर चौका गया तो मेरा रिस्क हैं तू बिंदास डाल तुझे अगर और फिल्डर चाहिए तो मैं बुला लूंगा. मुझे कोई दिक्कत नहीं है.
तेज गेंदबाज एस श्रीसंत गेंदबाजी के साथ मैदान पर अपने गुस्से के लिए भी जाने जाते थे. एक मैच के दौरान जब श्रीसंत का ध्यान भटका तो माही ने तुरंत श्रीसंत से कहा, उधर गर्लफ्रेंड नहीं है इधर आ जा थोड़ा.
विकेट के पीछे खड़े धोनी अच्छे से जानते हैं कि बल्लेबाज को कैसे आउट किया जा सकता है. मैच के दौरान धोनी रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी के टिप्स देते हुए उन्होंने कहा, अबे थोड़ा धीरे खिला, एक छक्का खा कर दिखा.
क्रिकेट के मैदान पर धोनी अपने शांत स्वभाव के लिए तो जाने ही जाते हैं लेकिन खेल में किसी तरह की कोई कमी दिखते ही वो सख्ती से भी पेश आते हैं. एक बार मैच के दौरान रविंद्र जडेजा को धोनी ने बड़े सख्ती से काह, एक बार बोला है बार बार नहीं बोलूंगा...पैर पर खिलाना है तो पैर पर खिलाना है.
विकेट के पीछे खड़े धोनी एक बार आर अश्विन को बड़े ही मज़ाकिया अंदाज में गेंदबाजी का टिप्स देते हुए कहा, इसको तारक मेहता डाल.
मैदान पर फिल्डिंग के दौरान धोनी हमेशा सतर्क रहते हैं. अगर कोई खिलाड़ी फिल्डिंग में कोताही बरतता है तो धोनी तुरंत उसे टोक देते हैं. ऐसा ही एक वाकया मैच के दौरान देखने को मिला जब उन्होंने रविंद्र जडेजा से कहा, जड्डू...थोड़ा ऑफ में डाल, पुजारा को उधर ताली बजाने नहीं रखा है.
आंबती रायडू को फिल्डिंग के दौरान धोनी ने कहा, रायडू जाग के जरा वॉलीबॉल की तरह खड़ा हुआ है बीच में.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -