फ्लिपकार्ट के एक ट्वीट से ट्रोल हुए 'सर' रविंद्र जडेजा
टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को तो आपने ट्विटर पर कई स्टार्स को ट्रोल करते हुए देखा होगा लेकिन स्टार ऑलराउंड रविंद्र जडेजा इस बार ट्रोलिंग के मामले में सहवाग से भी एक कदम आगे निकल गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑनलाइन शॉपिंग वेवसाइट फ्लिपकार्ट और रविंद्र जडेजा के बीच ट्विटर पर एक मजाकिया नोकझोंक देखने को मिली.
सबसे पहले फ्लिपकार्ट ने एक ट्वीट किया और कहा, भारत का नया ऑलराउंडर 19 जनवरी को आ रहा है.. जो भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक है. क्या आपको पता है कौन है वो...?
इसके जवाब में रविंद्र जडेजा ने कहा, Why is colaveri Di? आपको पहले बताना चाहिए था ना... कोई बात नहीं 19 को मैच है मैं 20 को आ जाउंगा.
बातचीत के इस सिलसिले में फ्लिपकार्ट ने ट्वीट कर जडेजा से कहा, जडेजा आप भी इस ऑलराउंडर के फैन हैं हमें नहीं पता था.
इसके बाद लगा की कुछ गलतफहमी हो रही है तो फ्लिपकार्ट ने एक और ट्वीट कर जडेजा से कहा, आप हमारे पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं. लेकिन हमें लगता है कि कुछ गलतफहमी है. हम आपके बारे में बात नहीं कर रहे हैं.
इसके जवाब में जडेजा ने कहा, फैन? मैं तो भारत का उभरता हुआ ऑलराउंडर हूं.
जडेजा ने एक और ट्वीट करते हुए फ्लिपकार्ट से पूछा की आप किस ऑलराउंडर के बारे में बात कर रहे थे क्या आप मुझे बताएंगे.
फ्लिपकार्ट ने इसके जवाब में कहा, 'सर' जडेजा नो ऑफेंस हमें पता है आप भारत के आईडिअल खिलाड़ियों मे से एक हैं
इसके बाद जडेजा ने ट्वीट कर कहा, अब ट्रोलिंग रोको?.
फ्लिपकार्ट ने ट्वीट कर कहा, आपको कौन ट्रोल कर रहा है सर जडेजा हम दो अलग-अलग चीजों की बात कर रहे हैं.
जडेजा ने इस ट्वीट का गंभीरता से जवाब देते हुए कहा, आप पूछ रहे हैं कौन ट्रोल कर रहा है. आप कैसे सोचते हैं कि मेरे नाम के आगे 'सर' जडेजा कैसे लगा है.
गंभीर होती इस बातचीत को बीच में रोकते हुए मोबाइल कंपनी Mi ने ट्वीट कर गलतफहमी को दूर किया.गलतफहमी को दूर किया.
दरअसल 19 जनवरी को mi का एक फोन लॉच हो रहा है जिसे लेकर फ्लिपकार्ट ने ट्वीट किया था कि 19 जनवरी को फ्लिकार्ट में ऑलराउंडर आ रहे हैं जिसे लेकर जडेजा के साथ हंसी मजाक का एक दौर शुरू हुआ था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -