पहली बार T20 क्रिकेट में भारत के लिए खेले 2 लेग स्पिनर
भारतीय टीम ने आज दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड को 5 रनों हराकर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी कर ली और इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने एक भी गेंद डाले बिना एक ऐसा रिकॉर्ड बना डाला जो पिछले 21 सालों में कभी नहीं हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज कप्तान कोहली ने टीम इंडिया में एकमात्र चेंज किया जो कि ऐसा चेंज साबित हुआ जो पिछले 21 सालों में कोई भी और कप्तान टीम इंडिया में नहीं कर पाया.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 में डेब्यू करने वाले परवेज़ रसूल की जगह आज लेग स्पिनर अमित मिश्रा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई.
लेकिन अमित मिश्रा के टीम में चुने के साथ ही टी20 क्रिकेट में ये इतिहास बन गया कि भारतीय टीम के लिए दो स्पेशलिस्ट लेग स्पिनर एक साथ खेलने उतरे हों. अमित मिश्रा के साथ आज दूसरे लेग स्पिनर रहे युजवेंद्र चहल. जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी की.
इससे पहले आखिरी बार भारत के लिए लेग स्पिनर अनिल कुंबले और नरेंद्र हिरवानी ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में एक साथ गेंदबाज़ी की थी. जो की नरेंद्र हिरवानी का आखिरी मुकाबाला भी साबित हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -