शतक नहीं, दोहरे शतकों का WORLD RECORD बना गए 'रन मशीन' विराट कोहली
भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जे रहे एकमात्र टेस्ट मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने आज रिकॉर्ड दोहरा शतक लगाकर क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा इतिहास रच दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाने के साथ ही विराट कोहली लगातार 4 टेस्ट सीरीज़ में 4 दोहरे शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
आज विराट ने हैदराबाद के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का चौथा और लगातार चौथा दोहरा शतक लगाकर ये मकाम हासिल किया.
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में खेले गए चौथे टेस्ट मुकाबले में भी विराट ने 235 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी.
इंग्लैंड से पहले भारत आई न्यूज़ीलैंड की टीम को भी विराट के कहर का सामना करना पड़ा था, विराट ने इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 211 रन बनाकर अपने करियर का दूसरा दोहरा शतक पूरा किया था.
जबकि पिछले साल जुलाई के महीने में वेस्टइंडीज़ के घरेलू मैदान नॉर्थ साउंड में विराट कोहली ने अपने करियर का पहला दोहरा लगाया था.
विराट कोहली के अलावा क्रिकेट जगत में और कोई भी ऐसा बल्लेबाज़ नहीं है जिसने क्रिकेट के इतिहास में लगातार 4 टेस्ट सीरीज़ में 4 दोहरे शतक लगाए हों.
विराट कोहली की इस पारी की मदद से बांग्लादेश के खिलाफ जारी एकमात्र टेस्ट में भारतीय टीम का स्कोर भी 500 रनों के पार पहुंच गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -