एक्सप्लोरर
99 रनों पर आउट और नॉट आउट रहने वाले दुनिया दूसरे खिलाड़ी बने मिस्बाह
![](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/3797gallery-image-990720699.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/5
![पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने एक ऐसा कारनामा किया है जिस कारनामें को उनसे पहले दुनिया के सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने किया था. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट में मिस्बाह 99 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे. इससे पहले मिस्बाह एक मरतबा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नर्वस 99 का शिकार भी हो चुके हैं.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/7553gallery-image-577185281.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने एक ऐसा कारनामा किया है जिस कारनामें को उनसे पहले दुनिया के सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने किया था. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट में मिस्बाह 99 रन बनाकर नॉट आउट वापस लौटे. इससे पहले मिस्बाह एक मरतबा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए नर्वस 99 का शिकार भी हो चुके हैं.
2/5
![दरअसल पारी के दौरान मिस्बाह 99 रन पर नॉट आउट रहे और पूरी पाकिस्तान की टीम आउट हो गई. आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास ने 21 गेंदों का सामना तो किया लेकिन कप्तान के शतक पूरे होने तक वे उनका साथ नहीं निभा सकें.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/7554gallery-image-1340483017.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल पारी के दौरान मिस्बाह 99 रन पर नॉट आउट रहे और पूरी पाकिस्तान की टीम आउट हो गई. आखिरी बल्लेबाज मोहम्मद अब्बास ने 21 गेंदों का सामना तो किया लेकिन कप्तान के शतक पूरे होने तक वे उनका साथ नहीं निभा सकें.
3/5
![आपको बता दें मिस्बाह ने इसी मुकाबले में टेस्ट मैचों में अपने 5 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 72 मैचों में ये आंकड़ा छूआ है. गौरतलब हो कि मिस्बाह का नाम उन 7 पाकिस्तानी खिलाडियों में शुमार हो गया है जिन्होंने टेस्ट मैच में 5 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/7557gallery-image-1097826803.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आपको बता दें मिस्बाह ने इसी मुकाबले में टेस्ट मैचों में अपने 5 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 72 मैचों में ये आंकड़ा छूआ है. गौरतलब हो कि मिस्बाह का नाम उन 7 पाकिस्तानी खिलाडियों में शुमार हो गया है जिन्होंने टेस्ट मैच में 5 हजार या उससे ज्यादा रन बनाए हैं.
4/5
![ये बात भी दिलचस्प है कि 99 रन के स्कोर पर टेस्ट मैच के इतिहास में अब तक दुनिया के सिर्फ 6 खिलाडी ही नॉट आउट रहे हैं. इस लिस्ट में ज्योफरी बॉयकॉट, स्टीव वॉ, एलेक्स ट्यूडर, एंड्रयू हॉल, शॉन पोलोक और अब मिस्बाह-उल-हक का नाम शामिल है.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/7556gallery-image-849318266.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये बात भी दिलचस्प है कि 99 रन के स्कोर पर टेस्ट मैच के इतिहास में अब तक दुनिया के सिर्फ 6 खिलाडी ही नॉट आउट रहे हैं. इस लिस्ट में ज्योफरी बॉयकॉट, स्टीव वॉ, एलेक्स ट्यूडर, एंड्रयू हॉल, शॉन पोलोक और अब मिस्बाह-उल-हक का नाम शामिल है.
5/5
![ऐसा ही रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाड़ी ज्योफरी बॉयकॉट के नाम पर भी दर्ज है. साल 1974 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ ज्योफरी नर्वस 99 का शिकार हुए थे और साल 1779 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्योफरी 99 रनों पर नाबाद वापस पवेलियन लौटे थे क्योंकि 1 रन बनाने के लिए कोई खिलाड़ी भी उनका साथ नहीं दे पाया था.](https://wcstatic.abplive.in/prod/wp-content/uploads/2017/09/7555gallery-image-623143224.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसा ही रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाड़ी ज्योफरी बॉयकॉट के नाम पर भी दर्ज है. साल 1974 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ ज्योफरी नर्वस 99 का शिकार हुए थे और साल 1779 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ज्योफरी 99 रनों पर नाबाद वापस पवेलियन लौटे थे क्योंकि 1 रन बनाने के लिए कोई खिलाड़ी भी उनका साथ नहीं दे पाया था.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)