हैप्पी बर्थडे: आज 30 साल के हुए 'हिटमैन' रोहित शर्मा
क्रिकेट हर फॉर्मेट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले मिस्टर 'टैलेंटेड' और 'हिटमैन' कहे जाने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा 30 अप्रैल को 30 साल के हो गए हैं. रोहित के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास दिलचस्प बातें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिटमैन' रोहित शर्मा जब भी मैदान पर बल्लेबाजी करते हैं, तो अपने शॉट्स से सबको मंत्रमुग्ध कर देते हैं. रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से एक खास मुकाम को हासिल किया जो क्रिकेट में बहुत कम खिलाड़ी ही ऐसा कर पाए हैं.
आपको बता दें कि रोहित शर्मा क्रिकेट की दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके नाम एक नहीं बल्कि दो दोहरे शतक का रिकॉर्ड दर्ज है. इतना ही नहीं वनडे क्रिकेट में अबतक के सबसे सर्वोच्य रन (264) का रिकॉर्ड भी रोहित के ही नाम है.
क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में भी उनका बल्ला खूब चला है. टी-20 क्रिकेट में भी रोहित ने खूब रन बटोरे हैं. आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी और लाजवाब कप्तानी की बदौलत टीम को दो बार चैंपियन बनाने में कामयाब रहे हैं.
रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट, 153 वनडे और 62 टी-20 मैच खेल चुके हैं. टेस्ट फॉर्मेट में रोहित ने 54.28 के स्ट्राइक रेट से 1184 रन बनाए हैं. वनडे फॉर्मेट में रोहित का बल्ला खूब चला है और उन्हौंने 84.43 की स्ट्राइक रेट से 5131 रन बनाए जबकि टी-20 में रोहित के नाम 1364 रन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -