IPL में नहीं मिला मौका, काउंटी में हाथ आज़माने चला टीम इंडिया का बड़ा स्टार
सीज़न 2016-17 में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ को आईपीएल में नहीं मिला था एक भी खरीददार.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन अब वो काउंटी सर्किट में वापसी के लिये तैयार है. हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के बल्लेबाज़ चेतेश्वर पुजारा की.
भारत के सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काउंटी सर्किट में वापसी करने जा रहे हैं और वह थोड़े समय के लिये आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन के कवर के तौर पर नाटिघंमशर से जुड़ेंगे.
पुजारा मई के बीच में यहां आयेंगे और ग्लूसेस्टरशर के अलावा ग्लेमोर्गन और डर्बीशर के खिलाफ ‘होम एवं अवे’(घरेलू और विपक्षी टीम के मैदान पर) काउंटी चैम्पियनशिप के लिये उपलब्ध रहेंगे.
नाटिघंमशर के क्रिकेट निदेशक मिक नेवेल ने कहा, ‘‘हमने सही खिलाड़ी ढूंढने के लिये पूरी दुनिया के खिलाड़ियों को देखा. हमारी गेंदबाजी में गहराई है इसलिये हम एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज को क्लब में लाकर खुश हैं.’’ पुजारा को पैटिनसन की जगह टीम में शामिल किया गया क्योंकि उन्हें अगले महीने होने वाली चैम्पियंस ट्राफी के लिये आस्ट्रेलियाई टीम में चुना गया है.
पुजारा इससे पहले डर्बीशर और यार्कशर के लिये खेल चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इसके लिये तैयार हूं. मुझे काउंटी क्रिकेट खेलना पसंद है और ट्रेंट ब्रिज अच्छा स्थान है. मैं वहां घरेलू खिलाड़ी के तोर पर अपने पहले अनुभव के लिये उत्सुक हूं.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -