'ऐतिहासिक' मैच जिताऊ पारी के बाद भी द्रविड़ को है पंत-सैमसन से शिकायत!
दमदार तरीके से गुजरात लायंस के खिलाफ अपनी आतिशी पारी के दम पर दिल्ली को जीत दिलाने वाले रिषभ और संजू को लेकर कोच द्रविड़ ने कई अहम बाते कही हैं. सभी तस्वीरें सौजन्य: IPL(BCCI)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली डेयरडेविल्स के कोच राहुल द्रविड़ ने रिभष पंत और संजू सैमसन की आईपीएल में आक्रामक पारियां देखने के बाद इन दोनों युवा बल्लेबाजों से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि आप मेरी बल्लेबाजी के वीडियो नहीं देख रहे हो.’’
गुजरात लायन्स के खिलाफ 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत ने 97 और सैमसन ने 61 रन बनाये और 63 गेंदों पर 143 रन की साझेदारी करके दिल्ली को सात विकेट से जीत दिलायी.
आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर डाले गये इंटरव्यू में द्रविड़ ने दोनों स्टार्स से कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि आप मेरी बल्लेबाजी के बहुत अधिक वीडियो नहीं देख रहे हो विशेषकर तब जबकि आपको 20 ओवर में 208 रन बनाने हों. शाबाश. आपने बेहतरीन पारियां खेली.’’
द्रविड़ ने पंत के शतक के करीब होने के बावजूद निस्वार्थ रवैये की तारीफ की हालांकि उन्होंने साथ ही यह भी कह दिया कि अगली बार उन्हें अपना काम पूरा कर लौटना होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘रिषभ की पारी में मुझे सबसे प्रभावशाली चीज यह लगी कि वह अपने शतक को लेकर परेशान नहीं होता है. वह हमेशा टीम को जीत दिलाने के बारे में सोचता है. लेकिन मैं कड़क शिक्षक हूं और मुझे उम्मीद है कि अगली बार आप काम पूरा करके ही वापस लौटोगे और नाबाद रहोगे.’’
द्रविड़ ने कहा, ‘‘इन दोनों ने बेहतरीन पारियां खेली. वे प्रशंसा के सच्चे हकदार हैं.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -